Charkhi Dadri News: पुलिस की सीख...छात्राएं गलत बर्ताव सहन न करें, खुलकर करें विरोध

बौंदकलां। मिसरी गांव स्थित आरपीएस स्कूल में बुधवार को अमर उजाला की ओर से पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को सोशल मीडिया के सुरक्षित प्रयोग और यातायात नियमों का पालन करने के साथ ही किसी भी प्रकार की प्रताड़ना के खिलाफ खुलकर विरोध करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि छात्राएं गलत बर्ताव सहन न करें, खुलकर इसका विरोध करें।मुख्य अतिथि डीएसपी रमेशचंद्र ने कार्यक्रम में शिरकत की, जबकि अध्यक्षता प्राचार्या संगीता यादव ने की। आयोजन में आरपीएस स्कूल के निदेशक डॉ. सुधीर जांगड़ा मौजूद रहे। मंच संचालन शिक्षक धर्मेंद्र ने किया। करीब 180 विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में भाग लिया, जिसमें शिक्षकों ने व्यवस्था बनाने में सहयोग दिया।महिला थाना प्रभारी पीएसआई सोनिया ने छात्राओं को उनकी सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण बातें बताईं। साइबर थाना प्रभारी पीएसआई अंकित ने विद्यार्थियों को साइबर अपराधियों के चालाकियों से अवगत कराया। वहीं, यातायात थाना से एसआई ओम सिंह ने सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार और हरेंद्र सिंह देवा माैजूद रहे। ----------अनजान से न करें दोस्तीमहिला थाना प्रभारी पीएसआई सोनिया ने महिला विरुद्ध अपराध की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छात्राएं असुरक्षित महसूस करने पर सबसे पहले माता-पिता को बताएं। अगर स्कूल में गलत होता है तो शिक्षक या पुलिस को बताएं। छात्राएं सोशल मीडिया प्रयोग करते समय सावधानी बरतें और अनजान से दोस्ती न करें।मजबूत पासवर्ड लगाएं, निजी जानकारी साझा न करेंसाइबर थाना प्रभारी पीएसआई अंकित ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का विद्यार्थी कम से कम प्रयोग करें और अपना ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित करें। अगर किसी प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाएं तो उसका मजबूत पासवर्ड लगाएं। कभी भी नाम या जन्मतिथि को पासवर्ड न बनाएं। इसके अलावा फोन या सोशल मीडिया पर किसी से निजी जानकारी साझा न करें।सड़क सुरक्षा सबसे जरूरी, नियमों का करें पालनयातायात पुलिस थाना से एसआई ओम सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा मानव जीवन में सबसे जरूरी है। हमारी छोटी सी लापरवाही पूरे परिवार पर भारी पड़ जाती है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष के होने तक विद्यार्थी वाहन न चलाएं। बालिग होने पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 23:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Charkhi Dadri News: पुलिस की सीख...छात्राएं गलत बर्ताव सहन न करें, खुलकर करें विरोध #Police'sAdvice...StudentsShouldNotTolerateMisbehavior #TheyShouldProtestOpenly. #SubahSamachar