Budgam by-election: बडगाम चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक विवाद, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बडगाम विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान एक विवादित घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रीय कांफ्रेंस के उम्मीदवार आगा मेहमूद के पुत्र एक राजनीतिक कार्यकर्ता और भाजपा के एक प्रचार वाहन के चालक के बीच झड़प दिखाई दे रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्यकर्ता चालक से अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है और कथित रूप से उसे थप्पड़ भी मारता है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है और वे संबंधित अधिकारियों से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा गया है कि उचित कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 18:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Budgam by-election: बडगाम चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक विवाद, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो #CityStates #Srinagar #BudgamElections #AghaMehmood #BjpDriver #ElectionClash #ViralVideo #PoliticalControversy #SocialMediaReaction #ElectionCampaignViolence #SubahSamachar