Kullu News: कांग्रेस की शांत गलियों में तेज हुई सियासी हवा
अध्यक्ष पद की राह पर तेज हुए तलबगारों के कदमप्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद जिलाध्यक्ष की गोटियां फिट करने में जुटे चाहवानकार्यकर्ताओं की कसौटी पर खरा उतरने वाले तलबगार को मिलेगी अध्यक्ष की कुर्सीगौरीशंकरकुल्लू। शांत पड़ी जिला कांग्रेस की गलियों में सियासी हवाओं का रुख बदलने लगा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की ताजपोशी के बाद जिला कुल्लू में भी अध्यक्ष पद के लिए सियासी कदमताल शुरू हो गई है। लंबे समय से शांत पड़े जिला कांग्रेस कार्यालय में हलचल बढ़नी शुरू हो गई है। अध्यक्ष के तलबगारों ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मेल-मिलाप करना शुरू कर दिया है ताकि उनके अध्यक्ष पद की राह आसान हो सके। एक तरफ कार्यकर्ताओं में नई उम्मीद जगी है तो जिलाध्यक्ष बनने की चाह पाले तलबगारों की बेचैनी भी बढ़ने लगी है। जिस तरह से कांग्रेस हाईकमान ने संगठन सृजन अभियान के तहत प्रदेश अध्यक्ष के बाद जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के लिए पर्यवेक्षक तैनात कर दिए हैं और धरातल पर हरकत शुरू हो गई है। करीब एक साल से अधिक समय से शांत पड़े कांग्रेसी भी पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। संगठन सृजन को लेकर शुरू हुई हलचल से जहां पुराने कांग्रेसियों में जिम्मेदारी मिलने की उम्मीद जागी है तो वहीं युवा चेहरे भी संगठन में ताजपोशी की उम्मीद लेकर अपने-अपने तार जोड़ने में लग गए हैं। गौरतलब है कि करीब एक साल से कांग्रेस कमेटी की न तो बैठकें हो रही थी और न ही कोई राजनीतिक सक्रिय कार्यक्रम हो रहे थे। ऐसे में कांग्रेस नेताओं के साथ-साथ कार्यकर्ता भी पूरी तरह से असमंजस की स्थिति में थे।--सांचे में ढलना होगा कांग्रेस ने संगठन सृजन के लिए जो राजनीतिक फारमेट लाया है, उसके लिए अध्यक्ष के दावेदार को कार्यकर्ताओं की कसौटी पर खरा उतरना होगा। ज्यादा कार्यकर्ताओं के बीच जो तलबगार पकड़ रखता हो उसके अध्यक्ष बनने की राह आसान होगी। संगठन सृजन के लिए तैनात किए गए नेताओं ने भी साफ कर दिया है कि जिसकी पकड़ कार्यकर्ताओं में अधिक होगी उसके नामों की पैरवी हाईकमान से की जाएगी। --जिला कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद जो नाम छनकर सामने आऐंगे उन नामों को अध्यक्ष पद के लिए हाईकमान को भेजा जाएगा। पांच दिसंबर तक यह प्रक्रिया पूरी कर नामों की सूची भेज दी जाएगी। इसको लेकर जिला में सक्रियता बढ़ गई है। -कुलदीप इंदौरा, पर्यवेक्षक जिला संगठन सृजन अभियान एवं लोकसभा सदस्य--
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 21:52 IST
Kullu News: कांग्रेस की शांत गलियों में तेज हुई सियासी हवा #PoliticalWindsIntensifyInTheQuietStreetsOfCongress #SubahSamachar
