Politics: राजस्थान कांग्रेस संगठन में बदलाव, 47 संभाग और जिला प्रभारियों की सूची जारी, सबसे ज्यादा OBC वर्ग से

राजस्थान कांग्रेस में संभाग और जिला प्रभारियों की नियुक्तियां की गई हैं। संगठन को सक्रिय और मजबूत करने की दिशा में यह अहम कदम माना जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने 47 संभाग औरजिला प्रभारियों की सूची जारी की है। इसमें कुछ जगह पर प्रभारी हटाए गए हैं। वहीं कई प्रभारियों को इधर से उधर लगाया गया है। नई नियुक्तियों में जातिगत औरस्थानीय समीकरणों को साधने की कोशिश की गई है। सूची में सबसे ज्यादा 18 ओबीसी वर्ग से हैं। इसमें नौविधायकों को नौपूर्व विधायकों को भी जिम्मेदारी दी गई है। महिलाओं को भी प्रभारी के पद पर लगाया गया है। इसमें आठप्रभारी शामिल हैं। वहीं, दो अल्पसंख्यक चेहरों को संभाग और जिला प्रभारी के पद पर नियुक्ति दी गई है। यह भी पढ़ें:उपमुख्यमंत्री ने किया पचपदरा-बागुंडी राष्ट्रीय राजमार्ग का औचक निरीक्षण, काम में देरी पर जताई नाराजगी इनके साथ ही एसी-एसटी वर्ग से नौऔर जनरल कैटेगरी के बने नौप्रभारी नियुक्त किए गए हैं। कुछ प्रभारियों को यथावत भी रखा गया है। पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा का कहना है कि संगठन की मजबूती के लिए हर कदम उठाया जाएगा। जो नेता सक्रिय रहेगा और पार्टी के लिए काम करेगा, उसे ही अब मौका मिलेगा। यह भी पढ़ें:मुगल बादशाह को भारत आने का मिला था न्योता जानें क्या कहते हैं राजस्थान के इतिहासकार गौरतलब है कि पिछले दिनों जयपुर के कांग्रेस वॉर रूप में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की अध्यक्षता में बड़ी बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में रंधावा ने बयान दिया था कि संगठन में निष्क्रिय पदाधिकारियों की छुट्टी होगी। इसी के तहत यह नियुक्तियां की गई हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 26, 2025, 09:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Politics: राजस्थान कांग्रेस संगठन में बदलाव, 47 संभाग और जिला प्रभारियों की सूची जारी, सबसे ज्यादा OBC वर्ग से #CityStates #Jaipur #Rajasthan #RajasthanCongress #RajasthanCongressOrganization #RajasthanCongressInchargeList #RajasthanOrganizationNews #SubahSamachar