Haryana Politics: अंबाला में उद्घाटन शिला के नाम पर सियासत गर्म, सांसद वरुण और पूर्व मंत्री गोयल आमने सामने आए
अंबाला नगर निगम के चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में शहरी क्षेत्र में सियासी पारा चढ़ने लगा है। सोमवार कोसांसद वरुण चौधरी और पूर्व मंत्री असीम गोयल आमने सामने आ गए। वरुण ने जहां उद्घाटन बोर्ड पर पूर्व मंत्री का नाम लिखा होने की मंशा पर सवाल उठाए तो इसके जवाब में पूर्व मंत्री गोयल ने कांग्रेस में एक रहने की नसीहत दे डाली। मामला तब काफी दिलचस्प हो गया जब सोशल मीडिया पर दोनों नेताओं की वीडियो आ गई। वीडियो आते ही दोनों पार्टियों के समर्थकों ने एक दूसरे को घेरना शुरू कर दिया। पूर्व विधायक अपने नाम से लगवा रहे पत्थर सांसद वरुण चौधरी ने कहा कि असीम हमारे से साथ विधानसभा में रहे और मंत्री भी बने। आज हालात ऐसे बन गए हैं कि पूर्व विधायक अपने नाम के बोर्ड लगवा रहे हों। अंबाला शहर के जनप्रतिनिध चौधरी निर्मल सिंह हैं। यह जनता का आशीर्वाद दिया है। पूरे हरियाणा में बातएं कि पूर्व विधायक अपने नाम के पत्थर लगवा रहा हो। जनता का अशीर्वाद जो चौधरी निर्मल सिंह को मिला है यह उसको भी नहीं मान रहे। इनकी हार के कोई कारण रहे होंगे। वहां सुधार की आवश्यकता है। कांग्रेस सिकुड़ती जा रही है, वरुण अपने संगइन की चिंता करें सांसद वरुण के कटाक्ष पर पूर्व मंत्री असीम गोयल ने कहा कि इन्होंने अपने कार्यकाल में कोई काम किए नहीं। सरकार लोगों के आशीर्वाद से हमारी है। हमें पता है किस प्रकार से विकास करना है। आप एतराज ही करते रहोगा और हम आगे उद्घाटन भी करेंगे और शहर का विकास भी करवाते रहेंगे। मुझे लगता है कि मेरी बात उन तक चली गई। पहले न तो एमपी दिखा और न ही एमएलए दिखा। अमीषा चावला को तो मेरा धन्यवाद करना चाहिए क्योंकि उनके चुनाव में ही वह नहीं दिख रहे थे, लोगों को ताे क्या ही दिखते। पहली बार इनके एमपी एमएलए ने इनके प्रत्याशी के लिए प्रचार किया है। कांग्रेस खुद सिकुड़ती जा रही है। वरुण अपने संगठन की चिंता करें अंबाला की चिंता हम कर लेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 17:46 IST
Haryana Politics: अंबाला में उद्घाटन शिला के नाम पर सियासत गर्म, सांसद वरुण और पूर्व मंत्री गोयल आमने सामने आए #CityStates #Ambala #Haryana #HaryanaPolitics #HaryanaPoliticalNews #ChaudharOfHaryana #SubahSamachar