Dehradun News: सचिवालय संघ चुनाव पर सियासत तेज, पूर्व अध्यक्ष ने उठाई नई कार्यकारिणी के लिए मांग
सचिवालय संघके चुनाव पर सियासत तेज होने लगी है। सचिवालय संघ के पूर्व अध्यक्ष दीपक जोशी ने सचिव को पत्र देते हुए कहा कि 31 जुलाई को कार्यकाल खत्म हो चुका है। नई कार्यकारिणी के लिए जल्द चुनाव कराए जाएं। जोशी ने सचिव दीपेंद्र चौधरी से बृहस्पतिवार को भेंट की। कहा कि सचिवालय की वर्तमान कार्यकारिणी का दो वर्ष का कार्यकाल 31 जुलाई को पूरा हो चुका है। अब कार्मिक जनभावनाओं के अनुरूप संघ के चुनाव कराए जाएं। अनुरोध किया कि सचिवालय कार्मिकों के ज्वलंत मुद्दों के समाधान के लिए पिछले दो माह से कार्यवाहक सचिवालय संघ कार्यकारिणी काम कर रही है। सचिव ने दिया सकारात्मक आश्वासन पूर्व अध्यक्ष ने सचिव, सचिवालय प्रशासन को संघ के संविधान में प्राविधानित व्यवस्था का संज्ञान कराते हुए सचिवालय संघ के चुनाव तत्काल कराने, इस बीच कार्यकाल समाप्ति के बाद कार्यवाहक संघ की ओर से किए जाने वाले पत्राचार की संवैधानिक व्यवस्था के तहत प्रभावी न होने के बारे में जानकारी दी। सचिव ने सकारात्मक आश्वासन दिया। ये भी पढे़ंDehradun:करनदीप सिंह लापता प्रकरण; कंपनी के जवाब का इंतजार, परिवार ने वीजा के लिए भेजा पासपोर्ट उधर, सचिवालय संघ के उपाध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने कहा कि सचिवालय संघ का चुनाव 31 जुलाई को हुआ था, लेकिन शपथ ग्रहण 22 सितंबर को हुआ था। उन्होंने कहा कि सचिवालय संघ के इतिहास में वैसे नौ-नौ माह देरी से चुनाव की परंपरा रही है। अभी सचिवालय संघ की कुछ कार्मिक संबंधी जरूरी मांगों पर कार्रवाई चल रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 10, 2025, 12:31 IST
Dehradun News: सचिवालय संघ चुनाव पर सियासत तेज, पूर्व अध्यक्ष ने उठाई नई कार्यकारिणी के लिए मांग #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #Politics #UttarakhandNews #Elections #DehradunNews #SubahSamachar