Ramcharitmanas: क्या है रामचरितमानस को निशाने पर लेने की राजनीति, बिहार के बाद यूपी में क्यों मचा इस पर बवाल?
समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस को लेकर दिए बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है। उनकी अपनी पार्टी ने मौर्या के बयान से किनारा कर लिया है। वहीं, पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव मौर्य के बयान से नाराज बताए जा रहे हैं। इससे पहले बिहार के शिक्षामंत्री प्रो. चंद्रशेखर यादव ने भी इसी तरह का बयान देकर बिहार की राजानीति में बवाल खड़ा कर दिया था। अब मौर्य का बयान यूपी में राजनीतिक पारे को चढ़ा रहा है। भाजपा मौर्य के बयान पर हमलावर है। वहीं, दूसरी ओर स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ हजरतगंज व ठाकुरगंज थाने में तहरीर दी गई है। इनमें केस दर्ज कर उनको गिरफ्तार करने की मांग की गई है। आखिर स्वामी प्रसाद मौर्य ने क्या कहा मौर्य के बयान पर भाजपा नेताओं का क्या कहना है मौर्य के बयान पर सपा ने क्या प्रतिक्रिया दी इससे पहले मौर्य के किन बयानों पर बवाल हो चुका है रामचरितमानस को लेकर आखिर नेता इस तरह के बयान क्यों दे रहे हैं इसके सियासी मायने क्या हैं आइये समझते हैं…
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2023, 12:58 IST
Ramcharitmanas: क्या है रामचरितमानस को निशाने पर लेने की राजनीति, बिहार के बाद यूपी में क्यों मचा इस पर बवाल? #IndiaNews #National #Bihar #UttarPradesh #Ramcharitmanas #GoswamiTulsidas #MeaningOfRamcharitmanas #RamcharitmanasTulsidas #PoliticsOfTargetingRamcharitmanas #SwamiPrasadMaurya #ChandrashekharYadav #StatementOnRamcharitmanas #BiharEducationMinister #Rjd #Jdu #SamajwadiParty #Bjp #रामचरितमानस #स्वामीप्रसादमौर्य #बिहार #चंद्रशेखरसिंहयादव #अखिलेशयादव #भाजपा #सपा #समाजवादीपार्टी #SubahSamachar