टेंट सिटी पर राजनीति शुरू: Akhilesh yadav के ट्वीट ने मचाई खलबली, वहीं अजय राय ने पदयात्रा कर दिया ये बयान

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार की रात टेंट सिटी को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि काशी की टेंट सिटी का कूड़ा-कचरा गंगा को प्रदूषित नहीं करेगा, इसे सुनिश्चित किए बिना संचालन की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। वैसे कड़कड़ाती ठंड में गरीबों के लिए रैन बसेरे का भी निरीक्षण करना जरूरी होता है। भाजपा की राजनीति में गरीब नहीं हैं। उनपर नजर भी नहीं जाती है। काशी की टेंट सिटी का कूड़ा-कचरा,गंदगी व अपविष्ट गंगा जी में जाकर प्रदूषण नहीं फैलायेगा, इसको सुनिश्चित किये बिना टेंट सिटी के संचालन की अनुमति न हो।वैसे कड़कड़ाती ठंड में गरीबों के लिए रैन बसेरे का भी निरीक्षण करना ज़रूरी होता है। भाजपा की राजनीति में ग़रीब पर नज़र नहीं जाती।mdash; Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 9, 2023

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 10:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




टेंट सिटी पर राजनीति शुरू: Akhilesh yadav के ट्वीट ने मचाई खलबली, वहीं अजय राय ने पदयात्रा कर दिया ये बयान #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiTentCityNews #AkhileshYadavTweetOnTentCity #TentCityVaranasi #SubahSamachar