प्रदूषण ने फुलाया दम: सांस, अस्थमा की दवाएं, मास्क और इन्हेलर की मांग बढ़ी
माई सिटी रिपोर्टर नोएडा। शहर की हवा सेहत के लिए दुरुस्त नहीं है। ऐसे में आंखों में जलन, गले में खराश, खांसी, हल्का जुकाम, सांस और अस्थमा के मरीज बढ़ गए हैं। यही वजह है कि इन बीमारियों की दवाओं की मांग में 30 से 40 फीसदी बढ़ गई है। प्रदूषण से बचाव के लिए एन95 मास्क और इन्हेलर की भी डिमांड भी है। आंखों में जलन के लिए लोग आई ड्रॉप खरीद रहे हैं।जिला केमिस्ट एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर के अध्यक्ष अनूप खन्ना ने बताया कि 30 से 40 फीसदी दवाओं की मांग बढ़ गई है। इसके साथ ही 25 फीसदी आंखों के ड्रॉप, 35 फीसदी न्यूबेलाइजर और इन्हेलर की मांग बढ़ी है। सबसे ज्यादा एन95 मास्क बिक रहे हैं। जिला अस्पताल के फिजीशियन डॉ. प्रदीप शैलत ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण से सांस की समस्या के मरीज लगातार आ रहे हैं। ऐसे में मरीजों का चेस्ट एक्सरे किया जा रहा है। ऐसे लोगों की संख्या भी बढ़ गई है।ओपीडी में मरीज बढ़े डॉ. प्रदीप कुमार शैलत ने बताया कि प्रदूषण का दुष्प्रभाव इतना अधिक हो गया है कि ओपीडी में हर तीसरा मरीज खांसी, गले में खराश और सांस की समस्या लेकर इलाज के लिए आ रहा है। ऐसे में सभी मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही हैष -------------एंटी एलर्जिक दवा या लुब्रिकेंट आई ड्रॉप डालेंसेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई के नेत्र रोग विभाग के एचओडी प्रोफेसर विक्रांत शर्मा ने बताया कि इन दिनों आंखों में जलन और खुजली की समस्या ज्यादा हो रही है। ऐसे में आंखों में एंटी एलर्जिक दवा या लुब्रिकेंट आई ड्रॉप डाल सकते हैं। इसके अलावा आंखों को साफ पानी से धोएं, बर्फ से सिंकाई करें और आंखों को मलें नहीं। आंखों के लिए स्टेरॉयड का इस्तेमाल न करें। किसी तरह की समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह लें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 20:24 IST
प्रदूषण ने फुलाया दम: सांस, अस्थमा की दवाएं, मास्क और इन्हेलर की मांग बढ़ी #PollutionHasTakenAToll:DemandForRespiratoryAndAsthmaMedications #Masks #AndInhalersHasSurged. #SubahSamachar
