Bareilly News: चोरी के आरोप में पाॅलिटेक्निक का छात्र पकड़ा
फरीदपुर। फरीदपुर में बरेली नेशनल हाईवे पर स्थित ओम रेजिडेंस कॉलोनी में मंगलवार रात दो मकान के ताले तोड़कर हुई चोरी के बाद पुलिस ने एक मकान स्वामी के बेटे को ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसी की बाइक के टूल बॉक्स से कुछ सोने, वह चांदी के आभूषण भी बरामद कर लिए। वहीं, सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे उसके साथियों को पुलिस तलाश कर रही है। कॉलोनी के डी ब्लाॅक में रहने वाले राजकुमार सिंह राठौड़ ने फरीदपुर पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह राजस्थान के गंगानगर में सेना में नायब सूबेदार के पद पर तैनात हैं। अपनी पत्नी व बच्चों के सहित गंगानगर में ही रहते हैं। यहां मकान में ताला पड़ा रहता है। मंगलवार देर रात चाेर उनके मकान में घुस गए और आभूषण समेत 17 लाख रुपये की चोरी कर भाग गए। उनके मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों से संबंधित फुटेज कैद हो गई।पुलिस ने बताया कि बुधवार देर शाम उन्हें सूचना मिली कि कॉलोनी के ही मनोज कुमार फिरोजपुर में सेना में तैनात हैं। वह भी अपनी पत्नी के साथ फिरोजपुर में रहते हैं। उनका बेटा कॉलोनी में बने मकान में ही रहता है। उनके मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी हो गई। जांच-पड़ताल में मनोज के बेटे ने बताया कि वह मंगलवार को बाहर गया था, लेकिन संदिग्धता के आधार पर पुलिस ने कड़ाई की तो उसने जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार युवक बरेली के एक निजी यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस से पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा है। संवादपुलिस ने शुरू की आरोपी के साथियों की तलाशफरीदपुर इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि ओम रेजिडेंसी कॉलोनी में दो मकानों में चोरी होने की सूचना मिली थी। जांच पड़ताल की गई। वहीं, मनोज के घर पर जांच करने के दौरान पता चला कि उनके बेटे यश नेगी ने घर में रखे जेवर चोरी किए। उसकी बाइक के टूल बॉक्स से सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं। उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथियों की तलाश जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 06:05 IST
Bareilly News: चोरी के आरोप में पाॅलिटेक्निक का छात्र पकड़ा #PolytechnicStudentCaughtOnChargesOfTheft #SubahSamachar