Kangra News: पौंग बांध का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

फतेहपुर(कांगड़ा)। पौंग बांध का जलस्तर लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। वीरवार सुबह 8 बजे जलस्तर 1394.54 फीट दर्ज किया गया था, जो 11 बजे बढ़कर 1394.60 फीट और दोपहर बाद 3 बजे 1394.67 फीट तक पहुंच गया। यह स्तर बांध के निर्धारित खतरे के निशान 1390 फीट से 4.67 फीट अधिक है। भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) ने सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत टरबाइन और स्पिलवे से पानी का निकास जारी रखा है। बांध की सभी 6 मशीनें इस समय पूरी क्षमता से संचालित हैं। आंकड़ों के अनुसार वीरवार को दोपहर बाद 3 बजे बांध का जलस्तर 1394.67 फीट, इनफ्लो 1,07,205 क्यूसिक और कुल आउटफ्लो 99,673 क्यूसिक दर्ज किया गया है।मलकानपुर हाइड्रोपावर चैनल से 11,500 क्यूसिक पानी का उपयोग हो रहा है और डाउनस्ट्रीम स्नबर पर ब्यास नदी में 88,183 क्यूसिक पानी दर्ज किया गया है। बांध से छोड़े गए पानी ने कांगड़ा जिला के फतेहपुर और विशेषकर इंदौरा क्षेत्र के साथ पंजाब के होशियारपुर और पठानकोट जिलों के कई गांवों में तबाही मचाई है। खेत-खलिहान डूब गए हैं और कई घरों में पानी घुस गया है। प्रशासन ने निचले क्षेत्रों के लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है। उधर, एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है और नदी किनारे के क्षेत्रों में लगातार निगरानी की जा रही है। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के लिए टीमों को तैयार रखा गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 17:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: पौंग बांध का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #SubahSamachar