Kangra News: पौंग बांध का जलस्तर 1394.80 फीट पर स्थिर, खतरे से 4.80 फीट ऊपर
फतेहपुर (कांगड़ा)। पौंग बांध (महाराणा प्रताप सागर) का जलस्तर खतरे के निशान से लगातार ऊपर बह रहा है। शुक्रवार शाम 4 बजे बांध का जलस्तर 1394.80 फीट दर्ज किया गया। जो बांध के निर्धारित खतरे के निशान 1390 फीट से 4.80 फीट अधिक है। इस समय बांध में इनफ्लो 99,673 क्यूसिक और आउटफ्लो भी 99,673 क्यूसिक दर्ज किया गया है। बांध की सभी 6 मशीनें पूरी क्षमता से चल रही हैं। टरबाइन से 16,892 क्यूसिक तथा स्पिलवे से 82,781 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है। इसके अतिरिक्त मलकानपुर हाइड्रो पावर चैनल से 11,500 क्यूसिक पानी उपयोग में लिया जा रहा है जबकि डाउनस्ट्रीम स्नबर पर ब्यास नदी में 88,173 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध से छोड़े गए पानी का असर हिमाचल प्रदेश के फतेहपुर और इंदौरा क्षेत्रों के साथ-साथ पंजाब के होशियारपुर और पठानकोट जिलों में साफ दिखाई दे रहा है। खेत-खलिहान जलमग्न हो गए हैं और कई घरों में पानी घुस गया है। प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है। एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती ने कहा कि पौंग बांध के लगातार खतरे के निशान से ऊपर रहने के कारण प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। प्रभावित क्षेत्रों की लगातार निगरानी की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 17:42 IST
Kangra News: पौंग बांध का जलस्तर 1394.80 फीट पर स्थिर, खतरे से 4.80 फीट ऊपर #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #SubahSamachar