Una News: पूजा देवी ने बांस उत्पाद को बनाया आजीविका का साधन

नारी (ऊना)। ईश्वर ने प्रत्येक प्राणी को उसके जीवन यापन के लिए कोई न कोई हुनर और जीविका का साधन बनाया है। ऐसा ही एक मामला बंगाणा तहसील के अरलू गांव का है। इस गांव की रहने वाली पूजा देवी व उसके पति अजय कुमार ने अपनी जमीन पर उगे हुए बांसों से सजावट की चीजें बनाकर लोगों को हैरान कर दिया है। पूजा देवी ने अपने पति अजय कुमार के मिलकर बांस से बने हुए पैन स्टैंड, मोबाइल स्टैंड, फ्लावर पॉट, हैंगिंग लैंप, बैंबू के टेबल लैंप तथा अन्य सजावटी चीजें तैयार करनी शुरू कीं। इसके साथ ही दोनों पति व पत्नी ने मिलकर आज तक 100 महिलाओं को इस कार्य का प्रशिक्षण देकर रोजी कमाने के लायक कर दिया है। जिसके माध्यम से इन महिलाओं को भी घर बैठे स्वरोजगार मिल गया है ये महिलाएं प्रतिमाह 15 से 20 हजार रुपये मासिक कमा रही हैं। पूजा देवी ने कहा कि हमारे द्वारा प्रशिक्षित महिलाएं सरकार द्वारा बड़े कार्यक्रम में स्टॉल लगाकर तथा विभिन्न प्रदर्शनियों में अपना सामान बेच कर लभगभ 40% लाभ अर्जित कर रही हैं। इससे उनके जीवन में बहुत परिवर्तन आ गया है। पूजा देवी अपनी इस सफलता का सारा श्रेय अपने पति अजय कुमार को देती हैं। इनका कहना है कि बड़े शहरों जैसे मंडी, शिमला, सोलन, कुल्लू जहां पर सैलानी आते है, वहां ऐसी हाथ से बनी हुई सजावट की चीजों को बहुत पसंद करते हैं। पूजा ने बताया कि लॉकडाउन दौरान हम लोग घर पर खाली न बैठ कर उसकी जगह बांस से बने उत्पाद को अपनाकर तथा पीएनबी आरसेटी ऊना की सहायता से बांस के बने हुए खिलौने और अन्य डेकोरेशन का सामान बड़े शहरों में भेज रहे हैं। हमारा हर प्रकार का माल हमें अच्छा लाभ छोड़ देता है। पूजा देवी कहती है कि हमारे द्वारा प्रशिक्षित महिलाएं भी आगे और महिलाओं को प्रशिक्षण दे रही हैं। ये महिलाएं घर पर ही कार्य करती हैं, जिससे उनके जीवनयापन के स्तर में काफी सुधार आ गया है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 23:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: पूजा देवी ने बांस उत्पाद को बनाया आजीविका का साधन #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar