Pauri News: कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में पूजा प्रथम
पाबौ। ब्लॉक के संकुल गिन्ठाली में संकुल भवन लोकार्पण और सपनों की उड़ान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के तहत रैंप वॉक, कुर्सी दौड़, लोक गायन, लोकनृत्य, नुक्कड़ नाटक, विविध स्टॉल एवं प्रदर्शनी आदि का आयोजन किया गया। इस दौरान कुर्सी दौड़ में पूजा देवी प्रथम रहीं। कार्यक्रम का उद्घाटन इंटर कॉलेज पोखरीखेत के प्रधानाचार्य वीरेंद्र रावत ने किया। इस दौरान रैंप वॉक में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गिन्ठाली प्रथम, सिमतोली द्वितीय व बहेली तृतीय रहा। लोकनृत्य में प्रावि गिन्ठाली प्रथम, पोखरीखेत द्वितीय, गढमोनू तृतीय, लोक गायन में हाईस्कूल चौरखाल विजेता व जूनियर हाईस्कूल गिन्ठाली उपविजेता रहा। नुक्कड़ नाटक में जूनियर हाईस्कूल क्यार्द पहले और गिन्ठाली ने दूसरे स्थान पर रहा। प्रदर्शनी एवं स्टाॅल में प्रावि गिन्ठाली प्रथम, पोखरीखेत द्वितीय व जूनियर हाईस्कूल क्यार्द तृतीय रहा। कुर्सी दौड़ में पूजा देवी प्रथम, सुरजी देवी द्वितीय, सीता देवी तृतीय रही। कार्यक्रम का संचालन कमलेश बलूनी ने किया। समापन अवसर पर विजेताओं प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस असवर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व सीआरसी समन्वयक प्रवीन सिंह नेगी, प्रधानाध्यापिका बिमला रावत, राउमावि चौरखाल के प्रधानाचार्य अशोक नैथानी, सीआरसी समन्वयक प्रदीप रावत, भगत सिंह रौतेला बसंती देवी आदि मौजूद रहे। -------राजेश
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 13:23 IST
Pauri News: कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में पूजा प्रथम #PoojaFirstInChairRaceCompetition #SubahSamachar
