Hamirpur (Himachal) News: पूजा मिन्हास हमीरपुर स्विमिंग एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष नियुक्त

हमीरपुर। स्विमिंग एसोसिएशन ऑफ जिला हमीरपुर की आम सभा का आयोजन अणु स्थित निजी स्कूल में एसोसिएशन के राज्य महासचिव इशान अख्तर की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में जिला हमीरपुर स्विमिंग गतिविधियों को ग्रामीण स्तर पर पहुंचाने के बारे में चर्चा की गई। इस मौके पूजा मिन्हास को स्विमिंग एसोसिएशन ऑफ हमीरपुर का जिला अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा जिला उपाध्यक्ष इशा कपिल, जिला महासचिव सोनिया मल्होत्रा, जिला सहसचिव मुनीष ठाकुर, कोषाध्यक्ष किरण चौहान एवं मुख्य सलाहकार पिंकी देवी एवं डॉ. सुशील कुमार शर्मा और कार्यकारी सदस्यों में नीलम कुमारी शर्मा एवं रोहिणी अरोड़ा को चुना गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 17, 2025, 16:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: पूजा मिन्हास हमीरपुर स्विमिंग एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष नियुक्त #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar