Pooja Pal News: 'जब सही होगा तो सही बोला जाएगा', अखिलेश यादव ने सपा से निकाला तो पूजा पाल ने कह दी बड़ी बात
Pooja Pal News: समाजवादी पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में विधायक पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। वहीं, सपा से निकाले जाने के बाद विधायक पूजा पाल ने बड़ा बयान दिया है। समाजवादी पार्टी से अपने निष्कासन पर विधायक पूजा पाल ने कहा, "मैं सभी गरीब और बेसहारा मां-बहनों की आवाज हूं जिन्होंने मुझे यहां भेजा है। मैं केवल यह कहना चाहती हूं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद से पीड़ित परिवार के लोगों को न्याय दिलाने का काम किया है, जब सही होगा तो सही बोला जाएगा।" बता दें कि, विधायक पूजा पाल ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की थी। उन्होंने एक बयान में कहा था कि अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति से उन्हें भी न्याय मिला है। उन्होंने कहा था कि अतीक अहमद ने मेरे पति की हत्या की थी और योगी सरकार की अपराधों के प्रति नीति के कारण उनकी तरह प्रयागराज की कई महिलाओं को न्याय मिला। पूजा पाल के पति राजू पाल की 2005 में प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर हत्या का आरोप लगा था। पूजा पाल ने विधानसभा में अपने पति की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि मेरे पति के हत्यारों को सजा देकर सीएम योगी ने मुझे न्याय दिलाया है। बताया जाता है कि सपा नेता उनके इस बयान से असहज थे क्योंकि वो प्रदेश में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरने का काम करते हैं। यूपी के मानसून सत्र में भी नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और कहा कि अपराधियों का जाति और धर्म देखकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 18:23 IST
Pooja Pal News: 'जब सही होगा तो सही बोला जाएगा', अखिलेश यादव ने सपा से निकाला तो पूजा पाल ने कह दी बड़ी बात #IndiaNews #National #PoojaPalAkhileshYadav #PoojaPalOnAkhileshYadav #PoojaPalVsAkhileshYadav #AkhileshYadavOnPoojaPal #AkhileshYadavPoojaPalNews #AkhileshYadavSuspendPoojaPal #AkhileshYadavActionOnPoojaPal #AkhileshYadavExpelledPoojaPal #AkhileshYadavPoojaPaal #AkhileshExpelledPoojaPal #SubahSamachar