Panipat News: टेक्सटाइल नगरी में वायु गुणवत्ता खराब, ग्रैप-1 लागू
पानीपत। टेक्सटाइल नगरी पानीपत की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई है। मंगलवार को एक्यूआई 207 रहा। यह 12 अक्तूबर को 228 और 13 को 210 था। वहीं दिल्ली एनसीआर में जीआरएपी पर उप-समिति ने ग्रैप-1 लागू कर दिया है। इसमें कोयला और लकड़ी पर प्रतिबंध लगा दिया है। इससे होटल, रेस्तरां और ढाबों में कोयला या लकड़ी के इस्तेमाल पर रोक रहेगी। ग्रैप लागू होने के बाद उद्यमियों की भी धड़कनें बढ़ गई हैं। त्योहारी सीजन में ग्रैप लागू होने पर उत्पादन पर भी असर पड़ सकता है। अक्तूबर महीने में धान कटाई के साथ वायु गुणवत्ता पर असर देखने को मिलने लगा है। 1 अक्तूबर को जिले में वायु गुणवत्ता 132 थी। 5 को 125 और 6 को 127 पर पहुंच गया था। 7 और 8 अक्तूबर को एक्यूआई घटकर क्रमश: 32 और 47 था। इसके बाद हर रोज एक्यूआई बढ़ता गया। जिले में रविवार को एक्यूआई 228 और सोमवार को 210 पर था। मंगलवार को दिन के समय में एक्यूआई 150 से 170 था। यह शाम तक 207 पर पहुंच गया। जीआरएपी की मौजूदा अनुसूची के चरण-एक में खराब वायु गुणवत्ता आती है। संबंधित एजेंसी दिल्ली एनसीआर में उद्योगों व अन्य प्रतिष्ठानों पर नजर रखेगी। इसमें कार्यान्वयन के साथ निगरानी और समीक्षा की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 02:53 IST
Panipat News: टेक्सटाइल नगरी में वायु गुणवत्ता खराब, ग्रैप-1 लागू #PoorAirQualityInTextileCity #Grape-1Implemented #SubahSamachar