पोप फ्रांसिस की हालत नाजुक: क्या बीमारी के बीच पद त्याग सकते हैं ईसाई धर्मगुरु, नया पोप कैसे चुना जाएगा? जानें

दुनियाभर में कैथोलिक ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस की हालत नाजुक बनी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे डबल न्यूमोनिया से पीड़ित हैं और उनकी किडनी खराब होने का खतरा भी मंडरा रहा है। वैटिकन की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 88 वर्षीय पोप को न्यूमोनिया की वजह से लंग्स में इन्फेक्शन भी हुआ है। इसके चलते उन्हें सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में यह सवाल उठने लगे हैं कि इस बिगड़ती तबीयत के बीच क्या पोप फ्रांसिस धर्मगुरु के तौर पर अपनी जिम्मेदारियां ठीक ढंग से निभा सकेंगे क्या कोई पोप तबीयत खराब होने पर अपना पद छोड़ सकता है क्या ऐसा पहले हुआ है और अगर हुआ है तो कब इसकी प्रक्रिया क्या है इसके अलावा नए पोप कैसे चुने जाते हैं आइये जानते हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 13:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पोप फ्रांसिस की हालत नाजुक: क्या बीमारी के बीच पद त्याग सकते हैं ईसाई धर्मगुरु, नया पोप कैसे चुना जाएगा? जानें #World #International #PopeFrancis #PopeFrancisCriticalCondition #VaticanCity #PopeFrancisHealthAlert #SistineChapel #ExplainedNews #CatholicChristians #Catholiscism #SubahSamachar