Hamirpur (Himachal) News: पॉश मशीन खराब, 450 परिवार सस्ते राशन से वंचित

दो महीने से चार गांवों के उपभोक्ताओं को नहीं मिला राशनउपभोक्ता बोले, जल्द समस्या हल न हुई तो करेंगे प्रदर्शनसंवाद न्यूज एजेंसीटौणी देवी (हमीरपुर)। विकास खंड बमसन के सरकारी उचित मूल्य के सब डिपो टिक्कर बूहला में पॉश मशीन खराब होने से चार गांवों के उपभोक्ता सस्ते राशन से वंचित हो गए हैं। करीब 450 परिवारों को दो महीने का राशन नहीं मिला है। इस कारण उपभोक्ताओं को बाजार में महंगे दामों में राशन लेना पड़ रहा है। उपप्रधान ग्राम पंचायत टिक्कर बूहला और प्रधान कृषि सेवा सहकारी समिति कंज्याण लेखराज ने बताया कि सरकारी उचित मूल्य के सब डिपो टिक्कर बूहला में अक्तूबर और नवंबर महीने का राशन चार गांवों टिक्कर बूहला, टिक्कर उपरला, बजवाल और घनेड़ा के उपभोक्ताओं को वितरित नहीं किया गया है। अक्तूबर महीने में खराब पॉश मशीन खाद्य आपूर्ति विभाग को ठीक करने को दी गई थी लेकिन अभी तक मशीन ठीक नहीं हुई है। इस वजह से समस्या आई है। उन्होंने बताया कि जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो लोग विभाग के विरुद्ध विरोध-प्रदर्शन को मजबूर होंगे। इसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी। गौर रहे कि सरकार की ओर से उचित मूल्य की दुकानों में राशन कार्ड उपभोक्ताओं को सस्ता राशन उपलब्ध करवाया जाता है। इसमे चावल, गेहूं, दालें, आटा सहित अन्य चीजें शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 16, 2025, 18:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: पॉश मशीन खराब, 450 परिवार सस्ते राशन से वंचित #POSMachineMalfunctions #450FamiliesDeprivedOfCheapRation #SubahSamachar