Agra: एटीएम के बाहर खड़ा हर वर्दी वाला गार्ड नहीं...इनसे रहें सावधान, अब ऐसे भी हो रही ठगी
आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में खुद को एटीएम का गार्ड बताकर युवक ने महिला का डेबिट कार्ड बदल लिया। इसके बाद छह बार में खाते से 60 हजार रुपये निकाल लिए। जगदीशपुरा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। गोकुल नगर की मंजय जैन ने पुलिस को बताया कि 27 फरवरी को वह अपनी बेटी श्रेयांशी जैन का डेबिट कार्ड लेेकर मारूती एस्टेट चौराहा स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से रुपये निकालने गई थीं। दो लोग केबिन के अंदर मौजूद थे। एक आरोपी ने खुद को गार्ड बताया। उन्होंने मशीन में कार्ड लगाकर पिन डालकर दस हजार रुपये निकाल लिए। दूसरी बार में रुपये नहीं निकले। इतने में गार्ड बताने वाले युवक ने मशीन कार्ड से निकालकर उनके हाथ में दे दिया। वह अपने घर लौट गईं। 30 मिनट बाद ही बैंक से उनकी बेटी के फोन पर कॉल आई। बताया कि खाते से सात बार में एटीएम से 70 हजार निकाले गए हैं। यह सुनकर बेटी परेशान हो गई। पर्स से डेबिट कार्ड निकालकर देखा तो उनका नहीं था। ये भी पढ़ें -Sanjali Murder Case:पेट्रोल डालकर जिस संजलि को जला दिया था जिंदापरिवार की आज ये हालत, संजो रखी हैं यादें
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 20, 2025, 09:28 IST
Agra: एटीएम के बाहर खड़ा हर वर्दी वाला गार्ड नहीं...इनसे रहें सावधान, अब ऐसे भी हो रही ठगी #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraNews #AgraLatestNews #AgraTodayNews #AgraViralNews #AgraNewsUpdate #AgraPolice #आगरा #आगरान्यूज #आगरासमाचार #SubahSamachar