Panipat News: कनाडा से भांजा बनकर की बात, झांसा देकर ठगे 10.50 लाख रुपये

पानीपत। कनाडा में रहने वाले भांजे का नाम लेकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से साढ़े 10 लाख रुपये की ठगी कर ली। साइबर ठगों ने पीड़ित को फोन कर कहा कि वह उनका भांजा है और दोस्त की पत्नी बीमार होने के कारण 14.50 लाख रुपये की आवश्यकता है। उन्होंने तुरंत ही खाते में साढ़े 10 लाख रुपये डाल दिए। बाद में आरोपी ने उनके खाते में पैसे वापस जमा करने की रसीद भेज दी। लेकिन जब जांच की तो पता चला कि रसीद फर्जी है। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। नंबर की डिटेल खंगाली जा रही है। पानीपत के डिकाडला गांव निवासी प्रवीन ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत देकर बताया कि उनका भांजा कनाडा में रहता है। नौ जनवरी को उनके पास एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह उनका भांजा संयम बोल रहा है और मुझे 14.50 लाख रुपये की आवश्यकता है। मेरे दोस्त की पत्नी की तबीयत खराब है और मुझे उसे पैसे देने हैं। यह बात मेरे माता-पिता को नहीं बताना। वह उनके खाते में पैसे डाल देगा। आरोपी ने उनके बैंक की डिटेल मांगी तो उन्होंने अपने बैंक की डिटेल भेज दी। आरोपी ने उनके खाते में 14.20 लाख रुपये जमा कराने की रसीद भेज दी। कुछ देर बाद उनके पास एक कॉल आई जिसे उनकी पत्नी ने उठाया। कॉल करने वाले ने कहा कि वह मुंबई आरबीआई से बोल रहा है आपको इतने पैसे की क्या आवश्यकता है। जिस पर उनकी पत्नी ने कह दिया कि उनके रिश्तेदार की पत्नी बीमार है। कुछ देर बाद एक अन्य नंबर से कॉल आई और कॉल करने वाले ने कहा कि व्हाट्सअप पर एक खाता नंबर भेजा है। जो पैसे संयम ने भेजे थे वह उस खाते में ट्रांसफर कर दो। इसके बाद उन्होंने अपने खाते से साढ़े पांच लाख रुपये और पांच लाख रुपये दो बार कर उस खाते में डाल दिए। उसने फिर से 4.50 लाख रुपये और भेजने को कहा तो उसने रसीद की जांच कराई। जांच में पता चला कि जो रसीद संयम ने उसके भेजी थी वह फर्जी है। जिसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद वह तुरंत ही साइबर क्राइम थाने में पहुंचे और पूरे प्रकरण की जानकारी दी। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2026, 06:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: कनाडा से भांजा बनकर की बात, झांसा देकर ठगे 10.50 लाख रुपये #PosingAsANephewFromCanada #HeWasDupedOfRs10.50Lakh. #SubahSamachar