Post Office: रिटायरमेंट के बाद डाकघर की इस योजना में करें निवेश, हर महीने ब्याज के तौर पर मिलेंगे 20,500 रुपये
Post Office Senior Citizen Saving Scheme:रिटायरमेंट के बाद लोग अपनी आर्थिक सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित रहते हैं। रिटायरमेंट के बाद व्यक्ति का वेतन आना तो बंद हो जाता है वहीं उसकी जरूरतें और जिम्मेदारियां बनी रहती हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको डाकघर की एक शानदार योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्कीम का नाम वरिष्ठ नागरिक बचत योजना है। इसका संचालन पोस्ट ऑफिस द्वारा किया जा रहा है। यह पोस्ट ऑफिस की एक भरोसेमंद स्कीम है, जिसे खासतौर पर 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाया जा रहा है। रिटायरमेंट के बाद जो फंड आपको मिला है, उसे आप पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करके मंथली इनकम का इंतजाम कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में निवेश करने पर आपको 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर मिल रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 08, 2025, 18:00 IST
Post Office: रिटायरमेंट के बाद डाकघर की इस योजना में करें निवेश, हर महीने ब्याज के तौर पर मिलेंगे 20,500 रुपये #Utility #National #PostOfficeSeniorCitizenScheme #PostOfficeSeniorCitizenSavingScheme #PostOfficeSeniorCitizenSchemeInHindi #SeniorCitizenSavingSchemeInterestRate #UtilityNews #UtilityNewsInHindi #SubahSamachar