Chamba News: पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का डाक विभाग ने पूरा किया सर्वे
चंबा। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत डाक विभाग ने जिला चंबा में जरूरी गाइडलाइन के तहत पात्र लोगों को सर्वे पूरा कर लिया है। जिला चंबा में लोगों के घरों पर सोलर पैनल लगाए जाने हैं। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत जिले में लगभग 16 हजार सोलर पैनल लगाए जाएंगे। केंद्र सरकार की पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लिए डाक विभाग चंबा को पिछले साल सर्वे करने का कार्य सौंपा गया था। मगर इसी बीच आचार संहिता के कारण कार्य अटक गया था, लेकिन अब डाक विभाग ने सर्वे पूरा कर लिया है। अब लोगों में योजना के तहत सोलर लाइटें लगने की उम्मीद जगी है। बता दें कि हर परिवार को योजना के तहत एक किलोवाट क्षमता के प्लांट के लिए 30 हजार रुपये और दो किलोवाट के संयंत्र के लिए 60 हजार रुपये एवं इससे ऊपर प्रति किलोवाट 18 हजार की दर से सब्सिडी का प्रावधान है।डाक विभाग चंबा के सहायक अधीक्षक बलजीत सिंह ने कहा कि सोलर लाइटें लगाने का सर्वे पूरा कर लिया गया है। बता दें कि लोगों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने फरवरी 2024 में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिलती है। वहीं इस योजना के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है। इस मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य छतों पर सौर पैनल लगवाकर एक करोड़ घरों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2025, 18:43 IST
Chamba News: पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का डाक विभाग ने पूरा किया सर्वे #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaHindiNews #SubahSamachar