Shamli News: अवैध कब्जाधारियों पर जुर्माने के नोटिस चस्पा किए

शामली, कैराना। करीब पांच माह पहले मामौर क्षेत्र में खाद के गड्ढों व नवीन परती की भूमि से अवैध कब्जा हटवाने के बाद राजस्व विभाग ने दोनों कब्जाधारियों पर जुर्माना लगाते हुए गांव में जुर्माने के नोटिस चस्पा कर दिए। पंजीठ निवासी समरयाब ने मामौर क्षेत्र में खाद के गड्ढों की 0.0400 हेक्टेयर भूमि पर अवैध कब्जा करके प्राइवेट स्कूल बना रखा था। इसके अलावा मामौर में ही नवीन परती की 0.0410 हेक्टेयर भूमि पर मेहरबान निवासी पटनी परतापुर हाल निवासी मामौर ने अवैध कब्जा करके मकान बना रखा था। अगस्त 2022 से पहले राजस्व विभाग ने वाद दायर करके दोनों कब्जाधारियों से भूमि को कब्जा मुक्त करा लिया था। इसके बाद 29 अगस्त 2022 को तहसीलदार (न्यायिक) हेमचंद शर्मा द्वारा मेहरबान पर 19,625 रुपये तथा समरयाब पर 19,220 रुपये जुर्माना लगाया गया था। कई बाद नोटिस देने के बाद भी दोनों कब्जाधारियों द्वारा जुर्माने की धनराशि जमा नहीं कराई गई थी। जिस पर शनिवार को हलका लेखपाल पंकज ने गांव मामौर में जाकर दीवारों पर जुर्माना अदा करने के नोटिस चस्पा कर दिए। हलका लेखपाल पंकज ने बताया कि पूर्व में कई बार नोटिस दिए गए थे। लेकिन जुर्माना अदा नहीं किया गया। एसडीएम के निर्देश पर आज गांव में नोटिस चस्पा किए गए है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 00:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shamli News: अवैध कब्जाधारियों पर जुर्माने के नोटिस चस्पा किए #PostedFineNoticesOnIllegalOccupants #SubahSamachar