Lucknow: सपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर, ओम प्रकाश राजभर का पार्टी कार्यालय में आना प्रतिबंधित है...
राजधानी लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में लिखा है कि ओम प्रकाश राजभर का समाजवादी पार्टी के कार्यालय में आना प्रतिबंधित है।यह पोस्टर सपा युवजन सभा के नेता संतोष सिंह ने लगाया है।सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर लगातार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसे देखते हुए सपा नेता ने ये पोस्टर लगाया है। राजभर ने सपा के साथ मिलकर यूपी में 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन चुनाव में सफलता नहीं मिली। इसके बाद राजभर भाजपा के नजदीक जाते हुए नजर आए। अब वह खुलकर अखिलेश यादव के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। सपा ने विवादित पोस्टर से किया किनारा समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर सोमवार को एक पोस्टर लगा दिया गया। इस पोस्टर पर लिखा था कि ओम प्रकाश राजभर सपा कार्यालय आना प्रतिबंधित है। पोस्टर लगाने वाले का नाम आशुतोष सिंह बताया गया है। इस पोस्टर को लेकर मीडिया में चर्चा शुरू हुई तो कुछ देर बाद हटा दिया गया। हालांकि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐसे किसी तरह के पोस्टर की जानकारी होने से इनकार किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2022, 13:45 IST
Lucknow: सपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर, ओम प्रकाश राजभर का पार्टी कार्यालय में आना प्रतिबंधित है... #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UttarPradeshNews #OmPrakashRajbhar #AkhileshYadav #SantoshSingh #SubahSamachar