यूपी में फिर लगा पोस्टर: अबकी बात संविधान निर्माता पर, सपा ने लिखा- 'हक है... दम है, आंबेडकर हैं तो हम हैं'
राजधानी लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है। इसमें 'हक है दम है, आंबेडकर हैं तो हम हैं'। यूपी में अब इसको लेकर राजनीतिक चर्चाएं जारी हैं। यह पोस्टर राष्ट्रीय लोहिया वाहिनी के उपाध्यक्ष तौकाद खान गुज्जर द्वारा लगाई गई है। इस पोस्टर को संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब पर दिए गए बयान से जोड़कर देखा जा रहा है। इससे पहले सपा सहित विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने डॉ आंबेडकर पर दिए गृहमंत्री के बयान पर विरोध जताा था। अभी भी पार्टियां इसको लेकर लगातार भाजपा पर हमलावर हैं। जनता तक बात पहुंचाने कानया ट्रेंड समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर यह पोस्टर लगने के बाद एक बार फिर गृहमंत्री का बयान चर्चा में हैं। इससे पहले उपचुनाव के दौरान यूपी में पोस्टरवार देखने को मिला था। या यूं कहें कि उपचुनाव के समय से पोस्टर लगाकर एक-दूसरे पर हमला करने और जनता तक अपनी बात पहुंचाने का एक नया ट्रेंडइजाद हो गया है। 'बटेंगे तो कटेंगे' के बयान पर लगे थे पोस्टर उपचुनाव के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के 'बटेंगे तो कटेंगे' के बयान पर एक बार जो पोस्टर लगने शुरू हुए, तो अभी तक जारी हैं। सीएम के बयान पर पलटवार करते हुए लगभग हर पार्टी ने पोस्टर में नारे लिखकर अपनी बात जनता तक पहुंचाने की कोशिश की। अब पोस्टर के माध्यम से अपनी बात कहना एक ट्रेंड बनता जा रहा है। इसी क्रम में सपा ने गृहमंत्री के बयान पर पोस्टर लगाकर पलटवार किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 17:32 IST
यूपी में फिर लगा पोस्टर: अबकी बात संविधान निर्माता पर, सपा ने लिखा- 'हक है... दम है, आंबेडकर हैं तो हम हैं' #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #HindiNews #PoliticsNews #UpPoliticsNewsToday #UpTodayNews #UpNewsLiveTodayLive #SubahSamachar