Haryana: खुले आसमान के नीचे पर्दे लगाकर हो रहा पोस्टमार्टम, सिविल अस्पताल का मामला, एसएमओ ने बताई ये वजह
सिविल अस्पताल के शव गृह परिसर में इन दिनों पोस्टमार्टम खुले आसमान के नीचे हो रहे हैं। यहां शव गृह के कमरों के बाहर पल्ली और गत्ते की ओट में पोस्टमार्टम किए जा रहे हैं। क्योंकि शव गृह के कमरों में तीन दिन पहले 23 नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई थी, जिस कारण कमरों में बिजली व्यवस्था खराब हो गई थी। तीन दिन बीतने के बाद भी शव गृह के कमरों की बिजली सप्लाई सुचारु नहीं हो सकी है, ऐसे में पोस्टमार्टम खुले आसमान के नीचे किए जा रहे हैं। पल्ली और गत्ते लगाकर पोस्टमार्टम किया जा रहा है, जिससे अस्पताल प्रशासन की लापरवाही सरेआम उजागर हो रही है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने किया दौरा मंगलवार को पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के अधिकारियों ने सिविल अस्पताल का दौरा कर शव गृह के कमरों का दौरा किया और कमरों में हुए नुकसान का आंकलन कर एस्टीमेट सिविल अस्पताल प्रशासन को बताया। इस पर बुधवार से काम शुरू कर दिया जाएगा। गत रविवार को शव गृह के कमरों में आग लग गई थी, जिससे कमरों को काफी नुकसान हुआ है। वहां की बिजली व्यवस्था भी खराब हो गई थी। इस कारण पर्दे लगाकर शवगृह परिसर में पोस्टमार्टम किए जा रहे हैं। रेफर करने से शव के साथ आए परिजनों को भी परेशानी होती है। इसलिए काम चलाया जा रहा है। बुधवार से रिपेयरिंग का काम शुरू हो जाएगा। एक-दो दिन में स्थिति ठीक हो जाएगी।- डॉ. अजय सिंगला, एसएमओ, सिविल अस्पताल
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 12:04 IST
Haryana: खुले आसमान के नीचे पर्दे लगाकर हो रहा पोस्टमार्टम, सिविल अस्पताल का मामला, एसएमओ ने बताई ये वजह #CityStates #Jhajjar/bahadurgarh #Haryana #PostmortemInCivilHospital #SubahSamachar
