UP: सड़क पर मिली लहूलुहान लाश...पास पड़ा था तमंचा, चोट के सात निशान, पोस्टमार्टम से खुलासा; नहीं हुई हत्या

मथुरा के थाना मांट क्षेत्र में राजा निवासी युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी। परिजन का आरोप था कि गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे की मदद से दुर्घटना करने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा। पूछताछ और जांच के बाद मामले का खुलासा हो गया। शुक्रवार को फोरेंसिक टीम ने ट्रैक्टर से नमूने लिए और जांच के लिए भेजा गया है। बृहस्पतिवार को मांट-डांगोली मार्ग पर कब्रिस्तान के समीप मांट राजा के जाटव मोहल्ला निवासी अक्कू उर्फ जगदीश का शव लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़ा मिला था। मौके से पुलिस ने एक तमंचा भी बरामद किया था। इससे परिजन को अंदेशा था कि युवक को हत्या गोली मारकर की गई है। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। शुक्रवार को जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो मामले का खुलासा और पुष्ट हो गया। युवक की हत्या नहीं सड़क दुर्घटना में मौत हुई है। सीओ मांट आशीष शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक के सिर पर सात चोट आई हैं। इसमें तीन घाव, तीन रगड़न और एक गुम चोट आई है। शरीर में कोई भी बुलेट नहीं मिली है। परिजन की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया गया है। मौके पर मिला तमंचा मृतक का बताया जा रहा है। इसकी भी जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 21:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: सड़क पर मिली लहूलुहान लाश...पास पड़ा था तमंचा, चोट के सात निशान, पोस्टमार्टम से खुलासा; नहीं हुई हत्या #CityStates #Mathura #UpPolice #SubahSamachar