UP: किसानों के लिए अच्छी खबर...आलू बीज से वंचित रह गए जो किसान, उन्हें वापस किया जा रहा पैसा
आगरा में आलू बीज में धांधली के बाद बीज से वंचित किसानों की रकम वापसी मंगलवार से शुरू हो गए। बड़ी संख्या में किसान जमा रकम की पर्चियां लेकर बीज खरीद का रुपया वापस लेने पहुंचे। शाम 4 बजे तक 42 से अधिक किसानों को 7.92 लाख रुपये वापस किए। जिले में 1300 से अधिक किसानों ने बीज खरीद के लिए एक करोड़ रुपये से अधिक धनराशि उद्यान विभाग में जमा कराई थी। बीज खरीद की पर्चियां लेकर किसान भटकते रहे, लेकिन उन्हें बीज नहीं मिला। जिन किसानों को बीज नहीं मिला, डीएम ने उनका जमा रुपया वापस करने के आदेश दिए थे। बुधवार को भी रकम वापसी का सिलसिला चलेगा। भारतीय किसान संघ के पूर्व प्रदेश मंत्री मोहन सिंह चाहर भी उद्यान कार्यालय पहुंचे। उन्होंने भी किसानों की रकम वापस कराई है। आलू बीज वितरण में धांधली और भ्रष्टाचार के मामले में शासन ने उप निदेशक उद्यान धर्मपाल यादव, उप निदेशक आलू नीरज कुमार कौशल, जिला उद्यान अधिकारी बैजनाथ सिंह, बीज वितरण प्रभारी संजीव यादव, लिपिक सुनील कुमार को निलंबित किया जा चुका है। उधर, किसानों का कहना है कि बीज वितरण में भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 09:46 IST
UP: किसानों के लिए अच्छी खबर...आलू बीज से वंचित रह गए जो किसान, उन्हें वापस किया जा रहा पैसा #CityStates #Agra #UttarPradesh #PotatoSeedScam #AgraFarmersRefund #HorticultureDepartment #SeedCorruption #PotatoSeedsFraud #FarmerProtest #OfficialsSuspended #DmOrder #AgricultureNews #आलूबीजघोटाला #SubahSamachar
