Una News: बड़ूही-टकारला मुख्य सड़क पर पड़ा गड्ढा, आठ माह से विभाग बेखबर
बड़ूही (ऊना)। बड़ूही-टकारला से पंजोया-नेहरियां-धर्मशाला-नादौन को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर पिछले आठ माह से पड़ा गड्ढा लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है। सड़क से गुजरने वाले राहगीरों और वाहन चालकों के लिए गड्ढा गंभीर खतरा बन चुका है। जानकारी के अनुसार सड़क के बीच से पानी का पाइप डाला गया थी। जिसमें बाद में लीकेज हो गया। लीकेज ठीक करने के लिए सड़क को बीच से खोद दिया गया था। उस समय संबंधित विभाग को सूचित भी किया गया और 8000 रुपये की राशि जमा करवा दी गई थी, जिससे मरम्मत का कार्य जल्द शुरू हो सके लेकिन आठ माह बीत जाने के बाद विभाग ने अभी तक मरम्मत नहीं करवाई। आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। टकारला में ही मेडिकल स्टोर चलाने वाले सुनील धीमान का कहना है कि गड्ढा हमारी दुकान के बिलकुल पास है। कई बार बाइक, स्कूटर वाले इस गड्ढे में गिर कर घायल हो जाते हैं। कई बार विभाग से शिकायत की लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन ही मिला। कनिष्ठ अभियंता वरिंदर वर्मा ने बताया कि समस्या हमारे संज्ञान में है। यह सड़क पानी की पाइपलाइन की लीकेज के कारण खोदी गई थी। जल्द ही इसे ठीक कर दिया जाएगा। अब देखना यह होगा कि विभाग अपने आश्वासन पर कितना अमल करता है और कब तक इस गड्ढे से लोगों को राहत मिलती है। जब तक सड़क की मरम्मत नहीं होती, तब तक यह गड्ढा राहगीरों के लिए खतरा बना रहेगा। स्थानीय लोगों की मांग है कि सड़क के मरम्मत कार्य को प्राथमिकता दी जाए ताकि लोगों को सुरक्षित और सुगम आवागमन मिल सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 19, 2025, 17:11 IST
Una News: बड़ूही-टकारला मुख्य सड़क पर पड़ा गड्ढा, आठ माह से विभाग बेखबर #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar