Delhi News: एनएच-44 के फ्लाईओवर का हिस्सा धंसा, दोनों कैरिजवे बंद
-ऑटो का अगला हिस्सा चार से पांच फीट गड्ढे में घुसकर पलटा, चालक घायलअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। दिल्ली के अलीपुर इलाके में बृहस्पतिवार तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर फ्लाईओवर में गड्ढा होने से ऑटो का अगला पहिया करीब चार से पांच फीट गड्ढे में घुसकर पलट गया। हादसे में चालक उमेश सिंह घायल हो गए। पुलिस ने घायल ऑटो चालक को पास के राजा हरिशचंद अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलने बाद यातायात पुलिस ने सुरक्षा कारणों से दोनों कैरिजवे बंद कर दिए और यातायात को डायवर्ट कर दिया। पुलिस ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को सूचित कर दिया है। डायवर्ट कर दिया गया यातायात यातायात विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 44 सिंघोला फ्लाईओवर (मुकरबा चौक से सिंघु बॉर्डर) पर एक गड्ढा हो गया है। सुरक्षा कारणों से दोनों कैरिजवे बंद कर दिया गया है और यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है। पुलिस ने वाहन चालकों से मुकरबा चौक से राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के बकोली गांव अर्बन एक्सटेंशन 2 सड़क का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। पुलिस ने वाहन चालको से वैकल्पिक सड़कों का इस्तेमाल करने की अपील की है। साथ ही वाहन चालकों को सड़क किनारे पार्किंग करने से बचने और यातायात कर्मचारियों के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।गुणवत्ता को लेकर लोग उठा रहे सवालअलीपुर के पास अचानक हाई-वे का हिस्सा धंसने का कारण अभी फिलहाल पता नहीं चल पाया है। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि हिस्सा क्यों धंसा इसकी जांच की जा रही है। वहीं लोग फ्लाईओवर के निर्माण व गुणवत्ता को लेकर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि हाई-वे पर दरार व छोटे गड्ढों में लगातार बारिश का पानी जमा हो रहा था। यदि समय रहते मरम्मत कार्य किया जाता तो यह हादसा नहीं होता है। अधिकारियों ने बताया कि धंसे हुए हिस्सों को जल्द ठीक किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 18:58 IST
Delhi News: एनएच-44 के फ्लाईओवर का हिस्सा धंसा, दोनों कैरिजवे बंद #PotholeOnNH-44Flyover #BothCarriagewaysClosed #SubahSamachar