Kullu News: नेशनल हाईवे पर गड्ढ़ों से खतरनाक हुआ सफर
कुल्लू-मनाली के बीच नहीं रुक रहा पत्थर गिरने का क्रम संवाद न्यूज एजेंसीमनाली। भारी बारिश ने मनाली की संपर्क सड़कों समेत कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे की हालत को बिगाड़ दिया है। जगह-जगह गड्ढे पड़ने से एनएच में सफर जोखिम भरा और खतरनाक हो गया है। कुल्लू से मनाली तक पहाड़ी से पत्थर गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। गनीमत है कि इस दायरे में अभी तक कोई हादसा नहीं हुआ। ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सावधानीपूर्वक यात्रा करने की अपील की है।मनाली समेत पूरी घाटी में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। इसका सीधा असर यातायात व्यवस्था पर दिख रहा है। कुल्लू से मनाली तक हालांकि यातायात सुचारु है। पर्यटन कारोबारी मुकेश, विवेक, रोहित शर्मा ने बताया कि नेशनल हाईवे की हालत संपर्क सड़क जैसी हो गई है। इस पर सफर करना मुश्किल हो गया है। मनाली से रांगड़ी तक सड़क बेहद खस्ता है। रांगड़ी, रायसन, 14 मील और आलू ग्राउंड में पहाड़ी से बारिश होने पर पत्थर गिर रहे हैं। खराब सड़क का असर पर्यटन कारोबार पर भी देखने को मिल रहा है। उधर, एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा ने कहा कि प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है।-
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 12, 2025, 17:09 IST
Kullu News: नेशनल हाईवे पर गड्ढ़ों से खतरनाक हुआ सफर #PotholesOnTheNationalHighwayMakeTravellingDangerous #SubahSamachar