Bareilly News: पॉवर कारपोरेशन चेयरमैन शहर में रहे, पर होती रही बिजली कटौती

बरेली। पाॅवर काॅरपोरेशन के चेयरमैन डाॅ. आशीष गोयल रविवार को शहर में मौजूद रहे फिर भी बिजली अधिकारी शहर में बिजली कटौती नहीं रोक सके। रविवार को शहर के कई इलाकों में संकट बना रहा। कुतुबखाना, मिनी बाईपास, किला सुभाषनगर क्षेत्र में फाल्ट से लोग परेशान रहे।बिजली आपूर्ति काफी देर तक बाधित रहने से उपभोक्ताओं व्यवस्था को कोसते रहे। चेयरमैन के अचानक शहर आने की सूचना मिलने पर अफसरों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक की तैयारी की थी। सभी रिकॉर्ड दुरुस्त कर अफसर कलक्ट्रेट पहुंच गए थे। इधर व्यक्तिगत कार्य से पहुंचे चेयरमैन डाॅ. आशीष गोयल दोपहर 2:30 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो गए। तब अफसरों ने राहत की सांस ली। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 07, 2025, 02:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: पॉवर कारपोरेशन चेयरमैन शहर में रहे, पर होती रही बिजली कटौती #PowerCorporationChairmanRemainedInTheCity #ButPowerCutsContinued #SubahSamachar