Siddharthnagar News: कड़ाके की ठंड में बढ़ गई बिजली कटौती
कड़ाके की ठंड में बढ़ गई बिजली कटौती खपत में 30 प्रतिशत की वृद्धि, ओवरलोड से हांफ रहे फीडर कोहरे के कारण फॉल्ट और ट्रिपिंग के मामले बढ़ेसंवाद न्यूज एजेंसीसिद्धार्थनगर। कड़ाके की ठंड में बिजली की खपत करीब 30 प्रतिशत बढ़ गई है। रूम हीटर, ब्लोअर और इमर्सन रॉड के इस्तेमाल से फीडर ओवरलोड हो जा रहे हैं। कहीं फॉल्ट हो रहा है तो कहीं तार टूटकर गिर जा रहा है। बार-बार बिजली कटने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कोहरे के कारण ट्रिपिंग के मामले बढ़ गए हैं। कर्मचारी एक स्थान पर बिजली आपूर्ति बहाल रहे हैं तो दूसरे स्थान पर कट जा रही है।शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीकृत लोड की अपेक्षा बिजली की खपत बढ़ गई है। 15 दिन से धूप नहीं हो रही है और गलन से लोग ठिठुर रहे हैं। प्राय: सभी घरों में रूम हीटर, ब्लोअर और इमर्सन रॉड का इस्तेमाल हो रहा है। एक साथ सारे उपकरण चलने से फीटर और ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो जा रहे हैं और पूरे मोहल्ले की बिजली गुल हो जा रही है। शहरी क्षेत्र में बिजली फीडर का दायरा बड़ा होने से एक बार की ट्रिपिंग में कई मोहल्लों में अंधेरा हो जा रहा है। जहां जर्जर तार हैं, वहां ओवरलोड होते ही तार टूट जा रहे हैं। शहर के साड़ी तिराहे पर ओवरलोड से तार टूटने के कारण बिजली चली गई। शहर के मुड़िला क्षेत्र में बुधवार रात में बार बार बिजली कटने से भोजन बनाने में भी परेशानी होती रही। जोगिया फीडर में लोड बढ़ने से बिजली कट गई। सिसवा बुजुर्ग, देवरा बाजार, करौंदा मसीना के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मंगलवार को मुख्यालय फीडर में फॉल्ट होने से शहर 15 वार्डों में चार घंटे आपूर्ति बाधित रही। इसके एक दिन पहले पॉवर हाउस में खराबी आने से करीब सात घंटे आपूर्ति बाधित रही। इसी प्रकर आए बिजली की आंख मिचौली से परेशानी हो रही है।बिस्कोहर प्रतिनिधि के अनुसार, बार-बार बिजली कटने से परेशानी बढ़ गई है। इटवा तहसील क्षेत्र के कठौतिया रामनाथ विद्युत उपकेंद्र से क्षेत्रों में आए दिन कटौती से नगर पंचायत बिस्कोहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ता ठंड और बिजली कटौती की दोहरी मार झेलने को विवश है। नगर निवासी विद्युत उपभोक्ता समाजसेवी संजय सिंह, पवन भोजवाल, सुरेश, रामप्रसाद, दिनेश सिंह, रामशंकर, योगेश कौशल, गुड्डू कौशल, वहाब राईनी, अजय सिंह, अखिलेश उपाध्याय, रामकिशोर, बबलू व गिरीश त्रिपाठी ने कहा कि एक ओर कड़ाके की ठंड है, दूसरी ओर बिजली कटौती से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत उपकेंद्र कठौतिया रामनाथ के जेई सिद्धार्थ शंकर गुप्ता ने बताया कि रात 3 से 5 भेज भोर बिजली नहीं रहती है, दिन में भी बिजली का ठिकाना नहीं है। लोड बढ़ने से कट गई बिजलीबुधवार को जोगिया फीडर के पैनल में सिटी रेशियो नार्मल लोड 40 एंपीयर था, जिसे 50 एंपीयर पर सेट किया गया था, लेकिन अचानक 10 एंपीयर लोड अतिरिक्त हो गया और फीडर में सिटी ट्रिप होने से बिजली कट गई। 25 प्रतिशत से अधिक लोड बढ़ गया। बाद में 75 एंपियर लोड सेट करने के बाद आपूर्ति बहाल की गई।कोहरे में इंसुलेटर हो रहे पंक्चरकोहरे के कारण भी फॉल्ट हो रहा है। पोल पर लगे इंसुलेटर पर कोहरे से नमी बढ़ जाती है और लाइन ट्रिप हो जाती है। बारिश में लगातार बूंद आने से इंसुलेटर से पानी नीचे गिर जाता है, लेकिन ठंड में कोहरे की बूंद कहीं कहीं नीचे नहीं गिरती है। ओवरलोड और कोहरे के कारण फॉल्ट के मामले बढ़ गए हैं। अचानक ठंड बढ़ने से बिजली खपत 25 से 30 प्रतिशत बढ़ गई है। फॉल्ट दूर करने के लिए कर्मचारी लगे हुए हैं, जहां भी समस्या आ रही है, वहां आपूर्ति बहाल की जा रही है।-आरके कुशवाहा, अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड नौगढ़
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 23:36 IST
Siddharthnagar News: कड़ाके की ठंड में बढ़ गई बिजली कटौती #PowerCutIncreasedInSevereCold #SubahSamachar