Deoria News: मेडिकल काॅलेज में बिजली गुल, चार घंटे ठप रहा सर्वर

देवरिया। बिजली न रहने से मेडिकल कॉलेज के पैथाेलाॅजी के रजिस्ट्रेशन काउंटर का रविवार को सर्वर ठप रहा। इसकी वजह से कार्य करीब चार घंटे तक कार्य बाधित रहा। मरीज और तीमारदार रजिस्ट्रेशन कराने और रिपोर्ट लेने के लिए परेशान रहे। कुछ लोगों ने कतार में खड़े होकर इंतजार किया, जबकि करीब तीस लोग वापस लौट गए। सर्वर ठीक हाेने पर लोगों ने राहत की सांस ली। मेडिकल कॉलेज के पैथालाजी में ब्लड जांच की चौबीस घंटे सुविधा है। पर रविवार को मरीजों और तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह आठ बजे कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंचे और कार्य शुरू किए। इसी बीच करीब दस बजकर पंद्रह मिनट बजे अचानक बिजली कट गई, जिससे सर्वर काम करना बंद कर दिया। छुट्टी का दिन होने के कारण भीड़ कम रही। वार्ड में भर्ती मरीजों के तीमारदार व कुछ अन्य मरीज ब्लड जांच के लिए रजिस्ट्रेशन कराने और कुछ लोग रिपोर्ट लेने के लिए पहुंचे। सर्वर न चलने की जानकारी हाेने पर मायूस होकर लौट गए। वार्ड में भर्ती मरीज के तीमारदार परेशान रहे। वह कुछ देर बात आकर पूछते और लौट जा रहे थे, जबकि कुछ लोग काउंटर के बाहर लाइन में खड़े होकर इंतजार कर रहे थे, वहीं कर्मचारी भी परेशान थे। वह गड़बड़ी दूर करने में जुटे रहे। इसी बीच किसी तरह कर्मियों ने करीब डेढ़ बजे महिला अस्पताल में कंप्यूटर का सर्वर चालू कर कुछ देर कार्य किया। दोपहर बाद बिजली आपूर्ति शुरू होने पर ओपीडी के सेंटर का सर्वर चालू हुआ। इसके बाद कर्मियों ने राहत की सांस ली। उधर बिजली कटने के बाद जेनरेटर से अस्पताल में सप्लाई दी गई। सीएमएस डॉ. एचके मिश्रा ने बताया कि बिजली कटने से जनरेटर से आपूर्ति की गई। नए ओपीडी भवन स्थित पैथालाजी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सर्वर में गड़बड़ी से दिक्कत आई थी, लेकिन महिला अस्पताल के काउंटर से रजिस्ट्रे्शन व रिपोर्ट दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 03, 2025, 00:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Deoria news



Deoria News: मेडिकल काॅलेज में बिजली गुल, चार घंटे ठप रहा सर्वर #DeoriaNews #SubahSamachar