Aligarh: हरदुआगंज तापीय परियोजना कासिमपुर की सभी चार इकाई ठप, पहले भी एक महीने बंद रहीं इकाइयां

हरदुआगंज तापीय परियोजना, कासिमपुर की सभी चार इकाइयों में बिजली उत्पादन ठप हो गया है। अनिश्चितकाल के लिए सभी इकाई बंद हुईं। लखनऊ मुख्यालय के आदेश पर 250-250 मेगावाट वाली 8 और 9 नंबर इकाई तथा 660 मेगावाट वाली 10 नंबर इकाई शुक्रवार की रात से बंद कर दी गई। 110 मेगावाट वाली 7 नंबर इकाई पहले से बंद चल रही है। 19 दिसंबर को ही 8, 9 और 10 नंबर इकाई दोबारा शुरू की गई थी। इससे पहले सभी इकाइयां एक माह तक बंद रही थीं। परियोजना के महाप्रबंधक ने बताया कि सर्दियों में बिजली की मांग कम होने से लखनऊ मुख्यालय के निर्देश पर तापीय परियोजना में उत्पादन बंद कर दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 20:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aligarh: हरदुआगंज तापीय परियोजना कासिमपुर की सभी चार इकाई ठप, पहले भी एक महीने बंद रहीं इकाइयां #CityStates #Aligarh #UpPowerCorporation #HarduaganjThermalProject #SubahSamachar