Kullu News: एचपीपीसीएल की 100 मेगावाट सैंज परियोजना में बिजली उत्पादन ठप
हर दिन हो रहा करीब 60 लाख रुपये का नुकसानअब तक करोड़ाें की क्षति, सरकार को रास्जव में भी घाटामहेंद्र पालसरा न्यूजी/सैंज (कुल्लू)। 100 मेगावाट के हिमाचल प्रदेश पावर कोऑपरेशन लिमिटेड (एचपीपीसीएल) सैंज में पांच माह से विद्युत उत्पादन ठप है। जून में बरसात के दौरान जीवानाला में बादल फटने से एचपीपीसीएल को नुकसान हुआ है। पावर हाउस में गाद भरने से उत्पादन प्रभावित हुआ है। एचपीपीसीएल अभी तक बिजली उत्पादन शुरू नहीं कर पाया है। एक अनुमान के अनुसार एचपीपीसीएल को एक दिन में महज 60 लाख का नुकसान हो रहा है। परियोजना में बिजली उत्पादन ठप होने से अब तक एचपीपीसीएल को करोड़ों की क्षति हुई है। दूसरी ओर, प्रदेश सरकार को भी राजस्व का घाटा झेलना पड़ रहा है।सरकार को भी परियोजना से राजस्व मिलता था। पिछले पांच महीनों से बिजली उत्पादन ठप है। ऐसे में न तो एचपीपीसीएल ने कुछ कमाई की है न ही सरकार के हिस्से में भी राजस्व नहीं आया है। हालांकि परियोजना प्रबंधन की मानें तो परियोजना में बिजली उत्पादन दूसरी बार शुरू किए जाने की दिशा में कार्य तेज किया जा रहा है। बहरहाल, एचपीपीसीएल में कब तक बिजली उत्पादन शुरू होता है, यह देखने वाली बात होगी।उधर, एचपीपीसीएल के अधिशासी अभियंता कमलेश ने कहा कि पावर हाउस को जीवा नाला में बादल फटने से काफी क्षति पहुंची थी। पावर हाउस में कार्य चल रहा है। दुरुस्त होने के बाद फिर से बिजली उत्पादन किया जा सकेगा। संवाद--
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 19:46 IST
Kullu News: एचपीपीसीएल की 100 मेगावाट सैंज परियोजना में बिजली उत्पादन ठप #PowerGenerationStalledAtHPPCL's100MWSainjProject #SubahSamachar
