Nainital News: शहर में साढ़े पांच घंटे बिजली गुल, एक लाख लोग रहे परेशान
हल्द्वानी। शहर में शनिवार को एक लाख से अधिक लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा। सुबह 10 बजे गुल हुई बिजली अपराह्न 3.30 बजे बहाल हुई। उमस भरी गर्मी में बिजली गुल होने से इंवर्टर भी जवाब दे गए। पिटकुल, यूपीसीएल की ओर से दीपावली के मद्देनजर 132 केवी के बिजलीघरों में मेंटेनेंस कार्य कराया गया। इस कारण काठगोदाम, रानीबाग, सुभाषनगर, कालाढूंगी रोड, गौलापार बिजलीघर क्षेत्र में आपूर्ति बाधित रही। नवरात्रि पर बिजली गुल होने से लोग खासे प्रभावित हुए। पिटकुल के अधिशासी अभियंता पंकज आर्य ने बताया कि शट-डाउन का शेड्यूल पूर्व में जारी किया गया है। सुबह 11 बजे से ढाई बजे तक आपूर्ति बाधित रही। गौरतलब है कि यूपीसीएल का भी 13 दिन का शट-डाउन शेड्यूल चल रहा है। संवादट्रांसफार्मर की तार में लगी आगराजपुरा में शनिवार शाम बिजली ट्रांसफार्मर के तार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इसके चलते 20 परिवारों की बिजली करीब एक घंटा ठप रही। एसडीओ यूके भास्कर ने बताया कि तार में आग लगने की सूचना पर बिजली काट दी थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 02:51 IST
Nainital News: शहर में साढ़े पांच घंटे बिजली गुल, एक लाख लोग रहे परेशान #PowerOutageInTheCityForFiveAndAHalfHours #OneLakhPeopleWereTroubled #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar