Chamba News: विद्युत प्रोजेक्ट से उपजाऊ भूमि को पहुंचा नुकसान, दिलाएं मुआवजा
चंबा। जनजातीय क्षेत्र भरमौर की जगत ग्राम पंचायत के उरेई गांव के लोगों ने निजी विद्युत प्रोजेक्ट प्रबंधन पर 30 बीघा उपजाऊ भूमि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। प्रभावितों ने राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी को ज्ञापन सौंप कर मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है। प्रभावित जगदीश, अतुल कुमार, उत्तम चंद, रजिंद्र कुमार, जय करण, देश राज, योग राज, चतरो राम, पवन कुमार और गीता देवी ने बताया कि निजी कंपनी की ओर से अपना काम निकालने के चलते लोगों की उपजाऊ भूमि को नुकसान पहुंचाया है। कंपनी की ओर से प्रोजेक्ट से निकल रहे वेस्ट और अन्य मलबे को खेतों में डंप कर दिया है। इससे 30 परिवारों के खेताें को नुकसान पहुंचा है। कई बार कंपनी प्रबंधन, भरमौर प्रशासन, वन विभाग और राजस्व विभाग को भी इस समस्या से अवगत करवाया है। हालांकि आज तक प्रभावितों को उनका हक नहीं मिल पाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 20:58 IST
Chamba News: विद्युत प्रोजेक्ट से उपजाऊ भूमि को पहुंचा नुकसान, दिलाएं मुआवजा #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar