Meerut News: मरम्मत कार्यों और फाल्ट के चलते बाधित रही बिजली आपूर्ति

घंटाघर समेत कई क्षेत्रों में घंटों गुल रही बिजली, पेयजल आपूर्ति भी रही बाधित मेरठ। विद्युत लाइनों की मरम्मत एवं अन्य कार्यों के चलते रविवार को शहर के घंटाघर समेत कई इलाकों में दिनभर गुल रही। इसका असर व्यापार पर भी हुआ। पेजयल आपूर्ति भी बाधित रही। लोगों को पीने के पानी की आपूर्ति भी नहीं हुई।शहर के सदर उपकेंद्र क्षेत्र के दालमंडी, सदर बाजार, धर्मपुरी, सदर थाना क्षेत्र में सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक का शटडाउन लिया था, लेकिन बिजली आपूर्ति शाम चार बजे के बाद ही चालू हुई। इसके चलते बाजारों में बत्ती गुल होने से सर्राफा एवं अन्य व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा सिविल लाइन उपकेंद्र क्षेत्र के पीडब्लूडी कालोनी, पांडव नगर, सर्वोदय कालोनी, संजय नगर, डीएम कंपाउंड, विवि उपकेंद्र क्षेत्र के फ्लोर मिल, सरस, मिमहंस, महर्षि, नवजीवन अस्पताल इलाकों के साथ ही सद्भावना पार्क, सेंट लुक्स के नंगलाबट्टू में भी बिजली आपूर्ति तीन घंटे से लेकर पांच घंटे तक गुल रही। व्यापारी अकरम कुरैशी ने बताया कि घंटाघर इलाके में लगातार बिजली की कटौती की जा रही है। रोजाना सुबह से शाम तक बिजली के साथ लोगों को पानी संकट का भी सामना करना पड़ता है। रविवार सुबह 9:55 बजे गुल हुई बिजली दोपहर बाद 1:42 बजे आई, लेकिन 2:05 बजे फिर गुल हो गई। ग्यारह मिनट बाद फिर 2:16 बजे बिजली गुल हो गई, जो शाम करीब 3:18 बजे आई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 19:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: मरम्मत कार्यों और फाल्ट के चलते बाधित रही बिजली आपूर्ति #PowerSupplyDisruptedDueToRepairWorkAndFaults #SubahSamachar