Award: पावरग्रिड को मानव संसाधन प्रबंधन के लिए स्कोप एमिनेंस अवॉर्ड; राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत एक महारत्न सार्वजनिक उपक्रम, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) को सम्मानित किया गया। गत 29 अगस्त को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से मानव संसाधन प्रबंधन के लिए पावरग्रिड को स्कोप एमिनेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार पावरग्रिड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रवींद्र कुमार त्यागी और निदेशक (कार्मिक) डॉ. यतींद्र द्विवेदी ने ग्रहण किया। इस अवसर पर माननीय केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री, पंकज चौधरी और डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज के सचिव के. मोसेस चालई के साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्कोप और पावरग्रिड के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे। यह सम्मान पावरग्रिड की प्रगतिशील मानव संसाधन प्रथाओं को उजागर करता है, जो कर्मचारी-केंद्रित नीतियों, निरंतर कौशल उन्नयन और नेतृत्व विकास पर जोर देती हैं, साथ ही पूरे संगठन में नवाचार, समावेशिता और समग्र कल्याण की संस्कृति का बढ़ावा देती हैं। 31 जुलाई 2025 तक पावरिग्रड 286 सब-स्टेशनों, 1,80,849 सर्किट किलोमीटर ट्रांसिमशन लाइनों और 5,74,331 एमवीए की ट्रांसफॉमेर्शन क्षमता को कमीशन कर संचालित कर रहा है। नवीनतम उपकरणों और तकनीकों को अपनाने, स्वचालन और डिजिटल समाधानों के उन्नत उपयोग से, पावरिग्रड 99.85% की औसत ट्रांसिमशन प्रणाली उपलब्धता बनाए रखने में सक्षम रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 13:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Award: पावरग्रिड को मानव संसाधन प्रबंधन के लिए स्कोप एमिनेंस अवॉर्ड; राष्ट्रपति ने किया सम्मानित #BusinessDiary #National #SubahSamachar