Amritsar News: पीपीएससी ने 7 दिसंबर को पीसीएस परीक्षा कराने का फैसला
-पहले 26 अक्तूबर 2025 को होनी थी परीक्षा, बाढ़ के मद्देनजर लिया फैसला---अमर उजाला ब्यूरोपटियाला। पंजाब में हाल ही में आई बाढ़ को देखते हुए पंजाब लोक सेवा आयोग (पीपीएससी) ने पंजाब राज्य सिविल सेवा संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 की तिथि में परिवर्तन किया है। यह परीक्षा अब रविवार 26 अक्टूबर 2025 के बजाय रविवार, 7 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।पंजाब लोक सेवा आयोग के सचिव चरणजीत सिंह ने बताया कि परीक्षा 7 दिसंबर 2025 (रविवार) के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। दाखिला कार्ड परीक्षा तिथि से लगभग दस दिन पहले आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://ppsc.gov.in पर उपलब्ध डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके अपने दाखिला कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों का विवरण प्रवेश पत्रों पर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट और निर्देशों के लिए आयोग की वेबसाइट नियमित रूप से देखते रहें। चरणजीत सिंह ने कहा कि पीपीएससी के चेयरमैन मेजर जनरल विनायक सैनी (सेवानिवृत्त) के नेतृत्व में परीक्षा स्थगित करने का निर्णय यह सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के उम्मीदवारों सहित सभी को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिले। उम्मीदवार बिना किसी परेशानी के परीक्षा में शामिल हो सकें। परीक्षा स्थगित करने से प्रभावित क्षेत्रों के उम्मीदवारों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 12, 2025, 18:11 IST
Amritsar News: पीपीएससी ने 7 दिसंबर को पीसीएस परीक्षा कराने का फैसला #PPSCDecidedToConductPCSExamOn7December #SubahSamachar