The Raja Saab: प्रभास की द राजा साब को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट, इस दिन जारी होगा ट्रेलर; पोस्टर ने खींचा ध्यान
प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द राजा साब' को लेकर अभिनेता के फैंस बेहद उत्साहित हैं। अब निर्माताओं ने एक बड़ा एलान करते हुए फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। फिल्म का पोस्टर दर्शकों का ध्यान खींचरहा है। जानिए किस तारीखको आ रहा ट्रेलर। इस दिन जारी होगा ट्रेलर साउथ अभिनेता प्रभास की आगामी फिल्म द राजा साब के निर्माताओं ने आज शनिवार के दिन अभिनेता के फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट का एलान कर दिया है। इस फिल्म का ट्रेलर 29 सितंबर यानी सोमवार को शाम 6 बजे रिलीज किया जाएगा। View this post on Instagram A post shared by Prabhas (@actorprabhas) फिल्म के पोस्टर ने किया आकर्षित 'द राजा साब' फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट की अनाउंसमेंट करते हुए एक पोस्ट भी जारी किया गया है, जो दर्शकों को आकर्षित कर रहा है। इस पोस्ट में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त बड़े बाल और मूंछों के साथ दिख रहे हैं। साथ ही उन्हें शॉल ओढ़े हंसते हुए देखा जा रहा है और उन्हें ब्लैक एंड व्हाइट शेड में दिखाया गया है। यह दर्शाता है अभिनेता भूत की भूमिका में हैं। इसके अलावा एक्टर प्रभास भी बांहें फैलाए दिख रहे हैं। पोस्टर में देखा जा सकता है कि आस-पास आग जल रही है और पीछे भूतिया महल का दरवाजा दिख रहा है। यह खबर भी पढ़ें:Selena Gomez:पूरी तरह ढका है वेडिंग वेन्यू, ऐसे पहुंचीं टेलर स्विफ्ट; सेलेना की शादी के बीच वायरल ये तस्वीरें फिल्म के बारे में फिल्म 'द राजा साब' में प्रभास और मालविका के साथ निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार और संजय दत्त भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसे पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनाया गया है। प्रभास की इस फिल्म को पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 07:59 IST
The Raja Saab: प्रभास की द राजा साब को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट, इस दिन जारी होगा ट्रेलर; पोस्टर ने खींचा ध्यान #Entertainment #SouthCinema #National #TheRajaSaab #TheRajaSaabTrailerReleaseDate #Prabhas #SubahSamachar