Una News: ध्यान, योग और नैतिक शिक्षा का संचालन करेगा प्रभु साधना भवन
मैहतपुर (ऊना)। औद्योगिक नगर मैहतपुर में ब्रह्माकुमारीज के नए सेवा केंद्र प्रभु साधना भवन का विधिवत शिलान्यास किया गया। भूमि पूजन ब्रह्माकुमारीज की वरिष्ठ प्रतिनिधि आशा दीदी, अशोक भाई, अवधेश भाई और बबिता बहन की उपस्थिति में संपन्न हुआ। यह आध्यात्मिक केंद्र ध्यान योग, नैतिक शिक्षा और आत्मिक जागरूकता से जुड़े कार्यक्रमों का संचालन करेगा। कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को आध्यात्मिक गीत और मौन ध्यान से हुई, जिसे डॉ. किरण बहन ने राजयोग के माध्यम से संपन्न कराया। आशा दीदी ने कहा कि सेवा केंद्र की स्थापना से समाज में आध्यात्मिक और सामाजिक परिवर्तन आएगा, विशेष रूप से नौजवानों को संस्कारित और नशा मुक्त जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। मैहतपुर सेवा केंद्र की प्रभारी बबिता बहन ने इसे मानसिक शांति, नैतिकता और सकारात्मक जीवनशैली को बढ़ावा देने वाला केंद्र बताया।इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज मैहतपुर केंद्र की प्रमुख बबिता बहन, अंब केंद्र की रीतू बहन, सवारी टकोली केंद्र की हरजीत बहन, हिमाचल प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विनय मोदी, डॉ. किरण बहन और हिमकोफेड ऊना के चेयरमैन राजेंद्र शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 31, 2025, 19:00 IST
Una News: ध्यान, योग और नैतिक शिक्षा का संचालन करेगा प्रभु साधना भवन #UnaNews #TodayUnaNews #UnaHindiNews # #SubahSamachar