Kotdwar News: रंगोली प्रतियोगिता में प्राची व रिद्धिमा अपने वर्गों में रहे प्रथम

संवाद न्यूज एजेंसी रंगोली प्रतियोगिता में प्राची व रिद्धिमा अपने वर्गों में रहे प्रथमकोटद्वार। डू समथिंग सोसाइटी की ओर से कण्वघाटी में चल रहे भरत महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। रंगोली प्रतियोगिता में प्राची बिष्ट व रिद्धिमा अपने वर्गों में प्रथम स्थान पर रहे। महोत्सव के दूसरे दिन का उद्घाटन संस्था के संरक्षक प्रकाश चंद्र कोठारी, आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पंत, सचिव शंकर दत्त गौड़, रिपुदमन सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने भरत महोत्सव में पहुंचकर आयोजन की सराहना की। इस मौके पर आयोजित श्लोक वाचन प्रतियोगिता के एकल वर्ग में कार्तिक भारद्वाज जूनियर वर्ग में अभिज्ञान बलूनी, सीनियर वर्ग में कृष्णा कुकरेती प्रथम रहे। बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता के पहले मैच में फायर बुल्स ने कण्वनगरी पलटन की टीम को हराया। बालिका वर्ग की कबड्डी का फाइनल मैच एमकेवीएन व महादेव अकादमी, वॉलीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच एमकेवीएन ए व एमकेवीएन बी, बालक वर्ग के वॉलीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच एमकेवीएन व पदमपुर के बीच खेला जाएगा। ताईक्वांडो प्रतियोगिता में सब जूनियर, कैडेट व जूनियर वर्ग में 200 से अधिक मार्शल आर्ट के छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्राथमिक वर्ग की क्राफ्ट प्रतियोगिता में यशवी, जूनियर वर्ग में मन्नत चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्राची बिष्ट, सीनियर वर्ग में रिद्धिमा ने प्रथम स्थान पाया। फैन्सी ड्रेस शो के प्री-प्राइमरी वर्ग से देवांश नेगी, नित्या, अक्षज नेगी ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। सुपर शेफ प्रतियोगिता के एकल वर्ग में राशि रावत व ग्रुप वर्ग में अनामिका व शालू लूथरा ने प्रथम स्थान पाया। महोत्सव में श्री गुरु राम राय पैरामेडिकल कॉलेज व हंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के सौजन्य से आयोजित शिविर में मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयां दी गईं। इस अवसर पर राज्य मंत्री कर्नल अजय कोठियाल (से.नि.), दीपक कुकरेती, विकास देवरानी, विपिन जदली, रेखा नेगी, सेवानिवृत्त कैप्टन डीपी बलूनी, सिंधु कोठारी, सोनम कोठारी, सुनीता नैथानी, कविता रावत, सीपी नैथानी, संतोष नेगी, शशिभूषण अमोली, पीएल खंतवाल, डॉ. अनुराग शर्मा, शूरवीर खेतवाल, शिव प्रकाश कुकरेती, महेंद्रपाल सिंह रावत आदि मौजूद रहे। जारीअशोक केष्टवाल

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 19:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Bharat Mahotsav



Kotdwar News: रंगोली प्रतियोगिता में प्राची व रिद्धिमा अपने वर्गों में रहे प्रथम #BharatMahotsav #SubahSamachar