Sonipat News: भाषण प्रतियोगिता में प्राची ने पाया दूसरा स्थान
सोनीपत। चौ. छोटूराम जयंती पर आयोजित गीत, भजन, रागिनी प्रतियोगिता में हिंदू कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का आयोजन चौ. छोटूराम स्मारक समिति की तरफ से किया गया था। इसमें विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं में हिंदू कन्या महाविद्यालय की बीए तृतीय वर्ष की प्राची ने किसानों के मसीहा चौ. छोटूराम नामक विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रागिनी प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की काजल ने आकर्षक उपहार प्राप्त किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. विपाशा अग्रवाल ने विजेता छात्राओं को पुरस्कार जीतने पर बधाई दी। उन्होंने अन्य छात्राओं को भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने हिंदी विभाग से डॉ. अनिता गोयल व डॉ. ज्योति को भी बधाई दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 05, 2025, 03:08 IST
Sonipat News: भाषण प्रतियोगिता में प्राची ने पाया दूसरा स्थान #PrachiGotSecondPlaceInSpeechCompetition #SubahSamachar