UP: आठ फीट गहरे नाले में मौत...प्रदीप की जिस तरह गई जान, कांप गए घरवाले; महिला रिश्तेदार पर ये लगाए आरोप
आगरा के थाना जगदीशपुरा के आवास विकास कालोनी स्थित सेक्टर चार में अपार्टमेंट के बाहर नाले में 54 वर्षीय प्रदीप सिंह का शव मिला। परिजनों ने रिश्तेदार महिला के उत्पीड़न से परेशान होकर नाले में कूदकर आत्महत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने 5 के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने की धारा में केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्य संकलन कर कार्रवाई की जाएगी। एसीपी लोहामंडी गाैरव सिंह ने बताया कि मृतक प्रदीप सिंह का पैतृक मकान सेक्टर 4, आवास विकास कालोनी में है। घर के पास ही उनका एक फ्लैट भी है। इसमें वो रोजाना सोने के लिए जाते थे। रविवार शाम को बेटी फ्लैट पर छोड़कर आई थी। रात में वो पिता को खाना देने पहुंची। मगर वो फ्लैट में नहीं मिले। तलाशने पर भी नहीं मिले तो सोमवार सुबह पुलिस को सूचना दी। दोपहर 1 बजे अपार्टमेंट के बाहर ही नाले में प्रदीप का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मंगलवार को परिजन ने पहले हत्या का आरोप लगाया, मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण डूबने से आया था। इस पर नाले में कूदकर जान देने का आरोप लगाया। मृतक के बेटे अजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि चाची सरोज, उनके मायका पक्ष के सत्येंद्र, यतेंद्र, जितेंद्र परिवार का उत्पीड़न कर रहे थे। परिजनों पर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया था। पिता का उत्पीड़न कर रहे थे। इससे वो तनाव में चल रहे थे। केस में ताऊ प्रीतम सिंह का नाम लिखवा दिया था। 31 अक्तूबर को पुलिस ने उन्हें जेल भेजा था। इसके बावजूद लगातार धमकी दी जा रही थीं। इस कारण ही पिता (प्रदीप सिंह) ने आत्महत्या कर ली। एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर सरोज, सत्येंद्र, यतेंद्र, जितेंद्र और एक अन्य सुनील के खिलाफ केस दर्ज किया है। साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। जिस नाले में शव मिला, वो 8 फीट गहरा है। नाले के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 07:10 IST
UP: आठ फीट गहरे नाले में मौत...प्रदीप की जिस तरह गई जान, कांप गए घरवाले; महिला रिश्तेदार पर ये लगाए आरोप #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraSuicide #PradeepSingh #JagdishpuraPolice #FamilyDispute #HarassmentCase #RelativesBooked #DrainDeath #PoliceInvestigation #आगराआत्महत्या #प्रदीपसिंह #SubahSamachar
