Auraiya News: प्रधान पर रात को गोशाला से मवेशी खेत में छोड़ने का आरोप
सहायल। पौथी के किसानों ने प्रधान पर गोशाला से रात के वक्त मवेशियों को उनके खेतों में छोड़ने का आरोप लगाया है। इस संबंध में बीडीओ ने जांच के बाद प्रधान के खिलाफ रविवार को सहायल थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। किसानों को ठंड में रातों को जागकर अपनी फसलों को अन्ना मवेशियों से बचाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। किसानों का कहना है कि रात के समय कई अन्ना मवेशी गोशाला की तरफ से आते हैं और खेत में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। कई बार मवेशियों को भगाने में किसान चुटहिल तक हो जाते हैं। मवेशियों से परेशान किसानों ने गोशाला संचालक ग्राम प्रधान की शिकायत सीडीओ से की थी। सीडीओ ने खंड विकास अधिकारी मुनीस सिंह को जांच के निर्देश दिए थे। बीडीओ ने किसानों व गोशाला में मौजूद कर्मचारियों से जानकारी की। जांच के बाद बीडीओ ने प्रधान के खिलाफ तहरीर दी। बताया कि पौथी में जिला प्रशासन की ओर से अस्थायी गोशाला बनवाई गई है। इसकी देखरेख की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान को सौंपी गई थी। किसानों की शिकायत की सत्यता जांचने के बाद तहरीर दी गई है। थानाध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि प्रधान के खिलाफ तहरीर मिली है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 23:39 IST
Auraiya News: प्रधान पर रात को गोशाला से मवेशी खेत में छोड़ने का आरोप #Report #Pradhan #BDO #Auraiya #SubahSamachar