Hathras News: प्रधान ने दूर कराई रास्ते में जलभराव की समस्या
संवाद न्यूज एजेंसी, सादाबाद।सादाबाद से बहरदोई मार्ग पर जलभराव की समस्या पर अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद ग्राम प्रधान हरकत में आए। प्रधान ने शनिवार को इस मार्ग पर भरा पानी निकलवाना शुरू कर दिया। सादाबाद से बहरदोई जाने वाले इस मार्ग पर कई गड्ढे हैं। इस पर जलभराव की समस्या बनी हुई है। इस रास्ते से दो दर्जन से अधिक गांव के लोग रोजाना गुजरते हैं। बहरदोई पूर्व केंद्रीय मंत्री व सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन और वर्तमान प्रदेश सरकार में कारागार एवं होमगार्डस राज्यमंत्री डॉ. धर्मवीर प्रजापति का गांव है। इसके बावजूद इस रास्ते की हालत में सुधार नहीं हो पा रहा है। लगातार पानी भरा रहने से रास्ते में गड्ढे हो गए हैं, इसलिए हर समय सड़क पर जलभराव की समस्या बनी रहती है। प्रधान गुड़िया देवी ने सड़क के दोनों ओर नालियों का निर्माण जरूर कराया है, फिर भी समस्या दूर नहीं हुई हे। अमर उजाला के शनिवार के अंक में इस समस्या की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। इसके बाद प्रधान गुड़िया देवी और उनके प्रतिनिधि रवि पहलवान ने पंप लगाकर रास्ते से पानी निकलवाना शुरू कर दिया। इस पानी को पंप के जरिये खेतों में छोड़ दिया गया। प्रधान का कहना है कि दोनों तरफ नालियों का भी निर्माण कराया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 23:45 IST
Hathras News: प्रधान ने दूर कराई रास्ते में जलभराव की समस्या # #CivicAmenites #HathrasNews #WaterLogging #DrainageSystem #SubahSamachar