Pradosh Vrat 2025: प्रदोष व्रत के दिन करें इन चीजों से शिवलिंग का अभिषेक, मिलेगी हर कार्य में सफलता
Pradosh Vrat 2025:सनातन धर्म में प्रदोष व्रत को अत्यंत पुण्यदायक माना गया है। इस व्रत के दिन संध्या के समय भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना का विधान है। भक्तगण इस दिन व्रत रखते हैं। इस व्रत को करने से जीवन में सुख, शांति और सफलता का आगमन होता है। मान्यता है कि इस दिन शिवलिंग का अभिषेक विशेष विधियों से करने पर महादेव प्रसन्न होते हैं और साधक को आशीर्वाद देते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि किस तरह से शिवलिंह काअभिषेक करना चाहिए। प्रदोष व्रत तिथि वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 25 अप्रैल को सुबह 11: 44 बजे होगी और इसका समापन 26 अप्रैल के दिन सुबह 8:27 बजे होता। उदया तिथि के अनुसार 25 अप्रैल 2025 को वैशाख माह का पहला प्रदोष व्रत रखा जाएगा। इस दिन शुक्रवार होने के कारण इसे शुक्र प्रदोष कहा जाएगा। इस दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त प्रदोष काल होता है, जो शाम 06:53 बजे से राल 09:03 बजे तक रहेगा। Parshuram Janmotsav 2025:भगवान परशुराम का जीवन दर्शन समाज के लिए प्रेरणादायक Geeta Updesh:गीता का ये श्लोक दिलाता है चिंता से मुक्ति, जीवन में हमेशा याद रखनी चाहिए श्रीकृष्ण की ये बात Akshaya Tritiya 2025 Upay: अक्षय तृतीया पर न करें ये काम, धन की देवी लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 12:08 IST
Pradosh Vrat 2025: प्रदोष व्रत के दिन करें इन चीजों से शिवलिंग का अभिषेक, मिलेगी हर कार्य में सफलता #Religion #National #PradoshVrat2025 #PradoshVrat2025Date #AprilMaiPradoshVratKabHai #PradoshVratPujaVidhi #SubahSamachar